नवरात्रि में घूमने आया था परिवार, अब घर पहुंचेगी लाशें, शीशा तोड़कर बाहर आईं मां-बेटी की बॉडी

राजस्थान में हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता और दो बेटियां की मौके पर मौत हो गई। वहीं मां-बेटी की का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के महेंद्रगढ़ से घुमने आया था यह परिवार।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 9:20 AM IST / Updated: Oct 04 2019, 02:53 PM IST

हमुमानगढ़. राजस्थान में रोज दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। लोग स्पीड में गाड़ी चलाते वक्त सब भूल जाते है। एक जरा सी चूक से उनकी जान जा सकती है। ऐसा ही एक दिल दहाला देने वाला मामला यहां सामने आया है। जहां एक दर्दनाक एक्सीडेंट में एक परिवार के चार लोगों की जान चली गई और दो अभी जिंदगी मौत के बीच झूल रहे हैं।

क्रेन से कार को निकाला गया
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को हमुमानगढ़ जिले में सामने आया है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और अदंर बैठे एक ही परिवार के 6 लोगों में से चार की मौत हो गई। जिसमें पति, दो बेटियां व एक बेटा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे तो पर वो 6 लोगों में  से 2 को ही जिदा बचा सके।

कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गईं मां-बेटी
यहां के तहसीलदार कुलदीप कुमार ने बताया कि यह मृतक राकेश अपने परिवार के साथ हरियाणा से यहां घूमने आया था। वह शुक्रवार को एक पुल पर घूमने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि मां-बेटी कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गईं। फिर किसी तरह क्रेन को बुलाकर चारों को निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की पत्नी और एक बेटी गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 

Share this article
click me!