
मासूम से रेप की खबर मिलते ही सड़क पर उतरे लोग
मासूम से दरिंदगी की खबर के बाद बवाल मच गया। देर रात सैंकड़ों लोगों ने कांवटिया सर्किल पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सबको समझाकर घर तो भेज दिया लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले। घरों में पत्थर फेंके। घर से निकलकर लोगों ने समझाया तो उनसे मारपीट भी की। इस हरकत के बाद इलाके में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया।
रातभर तनाव का माहौल, सुबह दिखा मोहल्लेवालों का गुस्सा
घरों में पत्थर फेंकने और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद मंगलवार सुबह गुस्साए मोहल्लेवाले शास्त्री नगर थाने पहुंच गए। भाजपा के शहर अध्यक्ष और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता भी इनका समर्थन करने पहुंचे थे। पुलिस ने शिकायत सुनी। लेकिन लोग इस बात पर अड़े रहे कि उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।