राजस्थान का धनकुबेर अफसरः घर में सिनेमा हॉल, सोने की घड़ियां-चांदी के बर्तन, BMW 6 कार-6 बंगले और भी बहुत कुछ

Published : Dec 06, 2022, 05:07 PM ISTUpdated : Dec 06, 2022, 05:20 PM IST
राजस्थान का धनकुबेर अफसरः घर में सिनेमा हॉल, सोने की घड़ियां-चांदी के बर्तन, BMW 6 कार-6 बंगले और भी बहुत कुछ

सार

राजस्थान की एसीबी टीम ने एक सरकारी अफसर के घर पर छापेमारी की, जहां आय से 1300 गुना ज्यादा की संपत्ति मिली। आलम यह है कि इतनी संपत्ति मिली कि 15 घंटे तक 11 अफसर और कर्मचारी उसका कैलकुलेशन करते रहे । जिसमें सोने की घड़ियां-चांदी के बर्तन, कई लग्जरी कारें और विदेशी तोते और डॉग शामिल हैं।

जयपुर. साल का अंत आते ही भ्रष्टाचार निरोधक  ब्यूरो ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी है।  पूरे साल भर भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा और अब उन अफसरों को टारगेट किया जा रहा है जिनके पास आय से अधिक संपत्ति मिली है।  जयपुर में 2 अफसरों के यहां ही इतनी संपत्ति मिल गई कि 15 घंटे से एसीबी के 11 अफसर और कर्मचारी उसकी नाप जोक और कैलकुलेशन कर रहे हैं । 

6 ठिकानों पर मिला करोड़ों का लग्जरी सामान
इन दोनों अफसरों के पास से करीब ₹170000000 की अघोषित आय बरामद हुई है। यह इनके मूल वेतन की कुल कमाई से 1300% ज्यादा है।  दोनों अफसरों के घर लग्जरी से कम कुछ भी नहीं है।  फिर चाहे वह चाय पीने का कप हो , एयर कंडीशनर हो , गाड़ी हो,  पैट हो या घर का इंटीरियर हो। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो अफसरों के यहां ही छह ठिकानों पर छापे मारे हैं।  यहां से करीब 3500000 रुपए कैश और बड़ी मात्रा में सोना चांदी और अन्य सामान बरामद हुए हैं । 

बीएमडब्ल्यू कार-सोन की घड़ियां से लेकर 23 लाख रुपए कैश तक मिले
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अफसर दीपक गुप्ता के यहां से करीब 23 लाख रुपए कैश , बीएमडब्ल्यू समेत 6 कार,  एक बीएमडब्ल्यू बाइक , घर में लगे 15 एसी , मकाउ तोता , विदेशी डॉग का एक जोड़ा,  सोने की घड़ियां , सोने के बर्तन,  2 किलो चांदी और बड़ी मात्रा में लग्जरी आइटम मिले हैं।

ऑलीशान बंगले में बना रखा है सिनेमा हॉल 
  दीपक गुप्ता ने खुद के घर में ही सिनेमा हॉल खोल कर रखा था।  इस सिनेमा हॉल का उपयोग घर आने वाले मेहमान भी कर सकते थे।  दीपक गुप्ता के जयपुर में कई लग्जरी अपार्टमेंट मिले हैं । उनके पास आए से करीब 13 सौ गुना ज्यादा संपत्ति मिली है । सारी संपत्ति फिलहाल जप्त कर ली गई है और अब इस संपत्ति के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है ।

35 किलो चांदी और 1 किलो सोना भी मिला
दीपक गुप्ता के साथ ही काम करने वाली एक अन्य अफसर प्रतिभा कमल के घर से करीब 35 किलो चांदी,  1 किलो सोना,  1000000 रुपए कैश और बहुत सारे लग्जरी सामान मिले हैं । इन सभी सामान की कीमत ₹100000000 से भी ज्यादा है । सारे सामान को एसीबी ने जप्त कर लिया है । दोनों अफसरों ने अपनी आय से कई गुना संपत्ति भ्रष्टाचार और अन्य गलत तरीकों से बनाई है । इस सभी संपत्ति के दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं।

वीडियो में देखिए धनकुबेर अफसर की लग्जरी लाइफ, जो चौंका देगी


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची