राजस्थान में जघन्य हत्याकांडः 31 साल पुरानी रंजिश का लिया ऐसा बदला, शादी वाले घर में पसरा मातम

Published : Jan 07, 2023, 06:33 PM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 06:36 PM IST
राजस्थान में जघन्य हत्याकांडः 31 साल पुरानी रंजिश का लिया ऐसा बदला, शादी वाले घर में पसरा मातम

सार

राजस्थान के अजमेर शहर में जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। शहर में 31 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी ने पूर्व पार्षद को मारी गोली। घटना के समय साथ मौजूद मृतक के दोस्त भी गंभीर घायल। पूर्व पार्षद के घर 10 दिन बाद होनी थी शादी अब पसरा मातम

अजमेर (ajmer). राजस्थान के अजमेर से जघन्य हत्याकांड की घटना सामने आई है। आज दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास अजमेर में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने दो बुजुर्ग लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। उनमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह पूर्व पार्षद थे और 10 दिन बाद उनके बेटे की शादी होने वाली थी। शादी की खुशियों के बीच अब घर में लाश पहुंची है।

बचने के लिए दौड़े पर मौत ने नहीं छोड़ा पीछा
पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद सवाई सिंह और उनके दोस्त दिनेश तिवारी अजमेर के पलटन बाजार के रहने वाले हैं। वह आज दोपहर में बसेली गांव में स्थित युवराज रिसोर्ट के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों दोस्त बचने के लिए वहां से दौड़े लेकिन बच नहीं सके।

बदमाशों ने सिर पर मारी गोली,  दोस्त भी हुआ घायल
सवाई सिंह के सिर में गोलियां मार दी गई और दिनेश तिवारी के पैर और पेट में गोली लगी है । तिवारी को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सवाई सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के बाद सूर्य प्रताप सिंह नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। सूर्य प्रताप के पिता की करीब 31 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में सवाई सिंह  को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में वह बरी हो गए थे।

पुलिस को डर सता रहा, बिगड़ ना जाए शहर का माहौल
सूर्य प्रताप ने पिता की मौत का बदला सवाई सिंह के बेटे की शादी से ठीक 10 दिन पहले लिया है। इस हत्याकांड के बाद अजमेर का माहौल खराब होने का डर है। कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है । पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है । उधर सवाई सिंह की लाश मुर्दाघर में रखी गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । 

शादी वाले घर में पसरा मातम
पुलिस ने बताया कि सवाई सिंह के बेटे  की शादी 16 जनवरी को युवराज रिसोर्ट में है।  दोनों दोस्त आज शादी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ही रिपोर्ट में गए थे । लेकिन इस दौरान या हत्याकांड को अंजाम दिया गया । उल्लेखनीय है कि करीब 31 साल पहले सूर्य प्रताप सिंह के पिता मदन सिंह की श्रीनगर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  हत्या के आरोप में सवाई सिंह समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उनमें से अधिकतर बाद में बरी हो गए थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी