राजस्थान में जघन्य हत्याकांडः 31 साल पुरानी रंजिश का लिया ऐसा बदला, शादी वाले घर में पसरा मातम

राजस्थान के अजमेर शहर में जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। शहर में 31 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी ने पूर्व पार्षद को मारी गोली। घटना के समय साथ मौजूद मृतक के दोस्त भी गंभीर घायल। पूर्व पार्षद के घर 10 दिन बाद होनी थी शादी अब पसरा मातम

अजमेर (ajmer). राजस्थान के अजमेर से जघन्य हत्याकांड की घटना सामने आई है। आज दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास अजमेर में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने दो बुजुर्ग लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। उनमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह पूर्व पार्षद थे और 10 दिन बाद उनके बेटे की शादी होने वाली थी। शादी की खुशियों के बीच अब घर में लाश पहुंची है।

बचने के लिए दौड़े पर मौत ने नहीं छोड़ा पीछा
पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद सवाई सिंह और उनके दोस्त दिनेश तिवारी अजमेर के पलटन बाजार के रहने वाले हैं। वह आज दोपहर में बसेली गांव में स्थित युवराज रिसोर्ट के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों दोस्त बचने के लिए वहां से दौड़े लेकिन बच नहीं सके।

Latest Videos

बदमाशों ने सिर पर मारी गोली,  दोस्त भी हुआ घायल
सवाई सिंह के सिर में गोलियां मार दी गई और दिनेश तिवारी के पैर और पेट में गोली लगी है । तिवारी को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सवाई सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के बाद सूर्य प्रताप सिंह नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। सूर्य प्रताप के पिता की करीब 31 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में सवाई सिंह  को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में वह बरी हो गए थे।

पुलिस को डर सता रहा, बिगड़ ना जाए शहर का माहौल
सूर्य प्रताप ने पिता की मौत का बदला सवाई सिंह के बेटे की शादी से ठीक 10 दिन पहले लिया है। इस हत्याकांड के बाद अजमेर का माहौल खराब होने का डर है। कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है । पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है । उधर सवाई सिंह की लाश मुर्दाघर में रखी गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । 

शादी वाले घर में पसरा मातम
पुलिस ने बताया कि सवाई सिंह के बेटे  की शादी 16 जनवरी को युवराज रिसोर्ट में है।  दोनों दोस्त आज शादी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ही रिपोर्ट में गए थे । लेकिन इस दौरान या हत्याकांड को अंजाम दिया गया । उल्लेखनीय है कि करीब 31 साल पहले सूर्य प्रताप सिंह के पिता मदन सिंह की श्रीनगर रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  हत्या के आरोप में सवाई सिंह समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उनमें से अधिकतर बाद में बरी हो गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन