राजस्थान में फिर एक पुजारी की आत्मदाह की कोशिशः मंदिर कमेटी चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- बहू के पीछे पड़ा

Published : Oct 12, 2022, 10:59 AM IST
राजस्थान में फिर एक पुजारी की आत्मदाह की कोशिशः मंदिर कमेटी चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- बहू के पीछे पड़ा

सार

राजस्थान में पुजारी के द्वारा खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से वह 80% तक जला। सुसाइड नोट में लिखा कि मंदिर कमेटी का चेयरमैन परेशान कर रहा है, मेरी बहू के भी पीछे पड़ा।

अजमेर( ajmer). राजस्थान में पुजारियों पर हो रहे अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अजमेर से सामने आया है। यहां एक मंदिर के पूर्व पुजारी ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग (self immolation)लगा ली। गनीमत रही कि परिवार के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने आग बुझा दी। जिसके बाद घायल पुजारी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पुलिस को पुजारी के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने मंदिर कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल गंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

चैयरमैन की नीयत खराब, मारने की देता है धमकी
दरअसल अजमेर की ऋषि घाटी के पुजारी पंडित गोविंद नारायण यह आत्मदाह करने की कोशिश की है। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं गोविंद नारायण मंदिर का पुजारी बोल रहा हूं। मुझे चेयरमैन परेशान कर रहा है और मंदिर खाली करने को कहता है। इसके साथ ही मेरे पोते को भी मारने की धमकी दी है। साथ ही मेरी बहू पर भी गंदी नजर रखता है।

कमेटी मेंबर ने पहले  ही कर रखी है शिकायत
वही इधर इस मामले को लेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने 8 अक्टूबर को ही अजमेर के पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को शिकायत दे दी थी। मंदिर कमेटी के लोगों ने खुद पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को एक बैठक आयोजित हुई। इसमें पुजारी को भी बुलाया गया लेकिन वह आया ही नहीं। उसने पीछे से यह पूरी साजिश रची है। उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया गया है। 

अब भले ही पुलिस जांच के बाद स्थिति साफ हो। लेकिन इस हादसे में पुजारी बुरी तरह से जल चुका है। शरीर की 80% से ज्यादा स्कीन पूरी तरह से गल चुकी है।

यह भी पढ़े- एजुकेशन सिटी कोटा का काला सचः 12वीं का टॉपर मॉक टेस्ट में लाया 0 नंबर, खुद की जीवन लीला की समाप्त

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट