राजस्थान के अजमेर में हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दे प्रेग्नेंट किया, फिर अबॉर्शन करा दिया धोखा।महिला ने पुलिस को बताया तो 2 महीने से अब पुलिस पीड़िता को चक्कर कटवा रही है।
अजमेर (Ajmer).राजस्थान के अजमेर जिले में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। रेप के बाद महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसका आरोपी ने अबॉर्शन करवा दिया। उसके बाद पीड़िता के अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता को मुकदमा दर्ज करवाए हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
पीड़िता ने बताई दुखभरी आपबीती
पीड़िता ने अजमेर एसपी चुनाराम जाट को शिकायत देकर बताया है कि 30 सितंबर 2022 को उसने रामगंज थाने में शिकायत दी कि अजमेर के ही एक कॉलेज में लैब असिस्टेंट की नौकरी करने वाले चैनसुख बेनीवाल और उसके साथी ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। रेप करने के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील फोटो वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। जब बात शादी की आई तो आरोपियों ने शादी करने से मना कर दिया। और फिर उसकी अश्लील फोटो वीडियो को वायरल करने के नाम पर धमकियां देने लगे। प्रीता ने बताया कि रेप के दौरान वह प्रेग्नेंट की हो गई थी। ऐसे में आरोपी ने एक बार उसका अबॉर्शन भी करवाया था।
पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद 2 महीने बीत जाने पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी रास्ते में जाते वक्त उसे रोक लेता है और मोबाइल पर धमकियां भी देता है। आरोपी फोन पर पीड़िता को कहता है कि मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मार देंगे। जिससे पीड़िता अब पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी हो कि प्रदेश महिला अपराध मामलों में पूरे देश में अव्वल नंबर पर है। और ऐसे में महिला की शिकायत पर पुलिस का ऐसा रवैया सवालिया निशान खड़ा करता है।