अजमेर में आधी रात को सड़कों पर तैनात हुई पुलिस, जमकर मचा बवाल...प्रशासन से लेकर सरकार में हड़कंप

Published : Jan 03, 2023, 12:23 PM ISTUpdated : Jan 03, 2023, 12:24 PM IST
 अजमेर में आधी रात को सड़कों पर तैनात हुई पुलिस, जमकर मचा बवाल...प्रशासन से लेकर सरकार में हड़कंप

सार

राजस्थान में आए दिन बवाल की खबरें सामने आ रही हैं। कभी पुजारी की हत्या कर दी जाती है तो कभी हिंदू-मुस्लिम का दंगा भड़क जाता है। अब अजमेर से टेंशन वाली खबर सामने आई है। जहां कुछ लोगों ने शहर के 200 साल पुराने मंदिर की दीवार तोड़ दी।

अजमेर (राजस्थान). अजमेर में देर रात एक दीवार तोड़ने के बाद बड़ा बवाल हो गया।  इस बवाल के बाद से भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।  इस घटना के बाद आज दोपहर में गुर्जर समाज के नेताओं ने महापंचायत बुलाई है । महापंचायत में पहुंचने के लिए प्रदेश के कई बड़े गुर्जर नेता अजमेर पहुंच रहे हैं और उन्हें अजमेर में पहुंचते ही पुलिस का सामना करना पड़ेगा।  ऐसी पुलिस ने तैयारी कर ली है । यह गुर्जर महापंचायत फिलहाल बिना अनुमति के की जा रही है, इसे लेकर फिर से बड़ा बवाल हो सकता है ।

जानिए क्या है पूरा मामला
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना ने बताया कि जिस मंदिर की दीवार तोड़ी गई है, उस दीवार को बनाने की अनुमति ली गई थी।  उसके बाद ही दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा था । यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है और यहां हर रोज पूजा अर्चना की जाती है । मंदिर अजमेर जिले के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित है।  देवनारायण गुर्जर भगवान का यह मंदिर पूरे जिले में फेमस है और इस मंदिर में 26 जनवरी को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी । इसी तैयारी के तहत मंदिर के चारों और बाउंड्री बनाई जा रही थी, ताकि व्यवस्थाएं सुचारू हो सके ।

अब बड़े आंदोलन के करने की हो रही प्लानिंग
गुर्जर समाज के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस बारे में सरकार से अनुमति ली गई थी और साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी अनुमति ली गई थी।  उधर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण किया जा रहा था, इस कारण मंदिर की दीवार ढहा दी गई है।  अब इस घटनाक्रम के बाद गुर्जर नेताओं का कहना है कि यह समाज की भावनाएं आहत करने वाला है । इसे लेकर अब बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़े- नर्स ने वीडियो कॉल कर दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, फिर डॉक्टर को घर बुलाकर करने लगी ऐसी हरकतें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची