राजस्थान के अलवर जिले में भारत जोड़ो का पड़ाव पड़ा हुआ है। आज यहां राहुल गांधी के लिए जन सभा को आयोजित की गई। यहां राहुल ने नफरत और मोहब्बत की ऐसी दुकान खोली की जनता तालियां पीटती रही। आप भी सुनिए राहुल गांधी ने क्या और किसके लिए कहा.....
अलवर (alwar). राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आज 15 दिन है । आज यात्रा अलवर पहुंच चुकी है और मालाखेड़ा में आज राहुल गांधी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया है। बताया जा रहा है इस जनसभा में 2 लाख रुपए लोगों को जुटाने का टारगेट था लेकिन करीब एक लाख से ज्यादा लोग इस जनसभा में उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिंचाई भी की साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना उन्हें जोरदार जवाब दिया ।
जनता को संबोधित करते हुए बोली ये बात, तालियां बजती रही
राहुल गांधी जनता को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलता हूं , आप मुझसे नफरत करते हैं, करते रहें, मैं आपसे मोहब्बत करता रहूंगा......। उन्होंने ऐसी स्पीच दी कि वहां जमा भीड़ काफी देर तक तालियां बजाती रही । राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले मेरे से अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि क्या कर रहे हैं , तो मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि उनके नफरत के बाजार में मेरी मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं......।
सीएम गहलोत की खिंचाई की, बोले- खत्म करना है दूर पास का सिस्टम
राहुल गांधी आज अलवर के मालाखेड़ा में थे। यह यात्रा कल राजस्थान से विदाई ले रही है। कल शाम राजस्थान से विदा होते हुए यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। मालाखेड़ा में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी खिंचाई की। राहुल गांधी ने कहा कि मैं देखता हूं कि सिर्फ सीनियर नेता ही नजदीक चलते हैं, अन्य लोकल नेता या तो पहले ही दूर रहते हैं या फिर उन्हें दूर रहने का इशारा कर दिया जाता है। यह गलत है दूर और पास के इस सिस्टम को हमें खत्म करना है ।
जनता को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर
उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार इस बार जनवरी में ही बजट पेश करने की तैयारी कर रही है और यह तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है । उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान की जनता के लिए एक विशेष कैटेगरी बनाई जाएगी , जिन्हें सस्ते दामों पर सिलेंडर देने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इस कैटेगरी के बारे में फिलहाल अशोक गहलोत ने पूरी तरह खुलासा नहीं किया। उनका यह दावा था कि इस कैटेगरी में आने वाले लोगों को सिर्फ 500 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा।
प्रदेश में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं
लोगों की भारी भीड़ के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में गरीबों के कल्याण के लिए सबसे सस्ती और अच्छी योजनाएं चलाई जाती है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के बारे में उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब किडनी ट्रांसप्लांट कराने जैसी गंभीर और बड़ी बीमारी के बारे में भी सोचने की जरूरत नहीं है , क्योंकि सरकार इसका भी इलाज काफी हद तक मुफ्त में करा रही है । राजस्थान की योजनाएं वाकई में काबिले तारीफ है ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बोली ये बात
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि देश में फिलहाल बांटने की राजनीति की जा रही है। लोगों को बांटा जा रहा है और बीजेपी वाले राज कर रहे हैं। कांग्रेस को डराने की कोशिश की गई लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। हम सत्ता में फिर से लौट आएंगे। उधर सचिन पायलट ने भी मंच से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के ऐतिहासिक परिणाम सामने आ रहे हैं। यह यात्रा वास्तव में और लंबी चलनी चाहिए।
कल होगा यात्रा का आखिरी दिन, बच्चों के लिए बोली ये बात
राहुल गांधी ने एक बार फिर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में कल खत्म हो जाएगी लेकिन मैं चाहता हूं कि राजस्थान के कांग्रेसी नेता हर रोज करीब 15 किलोमीटर अपने-अपने क्षेत्र में चलें और लोगों से बातचीत करें। इसका बहुत फायदा मिलने मिलेगा एक तो स्वास्थ्य सही हो जाएगा और दूसरा अपने क्षेत्र की सभी परेशानियों से अवगत हो जाएंगे। राहुल गांधी ने बच्चों के लिए कहा कि राजस्थान में शिक्षा का विस्तार अभी और करने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि स्कूल में पढ़ने वाला हर बच्चा इंग्लिश में बातचीत कर सकें। इसके लिए राजस्थान में करीब 17 सौ स्कूल नए खोले गए हैं। लेकिन वह कम है। अभी ऐसे स्कूल और खोलने की जरूरत है।
यह भी पढ़े- भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में पहली जन सभा: जुटेंगे 2 लाख लोग, लंच के बाद नहीं चल पाएंगे राहुल गांधी