
अलवर (राजस्थान). भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन अलवर में बवाल हो गया। यात्रा के लिए बीकानेर से आए पुलिस वालों पर अलवर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिस जगह पर हमला किया गया वहां रात में करीब 65 पुलिसकर्मी ठहरे हुए थे। देर रात हुए इस हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं जिनमें से चार गंभीर बताए जा रहे हैं। अलवर पुलिस पूरी रात से छापेमारी कर रही है लेकिन आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। बताया जा रहा है कि अलवर में शाम के समय कुछ पुलिसवालों का रिक्शा चालक से विवाद हुआ था।
जानिए कैसे मारपीट तक पहुंचा यह मामला
मामले की जांच कर रही एनईबी पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में आने वाले अंबेडकर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीकानेर आए पुलिसवालों का दल ठहरा हुआ था। रात को दो पुलिसकर्मी नजदीक ही एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान वहां पर एक ऑटो चालक का एक युवक से झगड़ा हो रहा था। ऑटो चालक उसे पीट रहा था तो पुलिस वालों ने उसे बचाया।
पूरी रात से पुलिस छापेमारी कर रही है, आरोपी फरार
पुलिस वालों ने जैसे ही उसे बचाया तो रिक्शा चालक ने पुलिसवालों को भला बुरा कहा। पुलिस वालों ने उसे डांट कर दौड़ा दिया। बाद में संभवतः उसी व्यक्ति ने चालीस पचास लोगों की मदद से सामुदायिकग भवन पर हमला बोल दिया। कई पुलिसवालों को पीटा वहां तोड़फोड़ मचा दी। कई थानों की पुलिस देर रात वहां पहुंची और बचाव किया। घायल पुलिसवालों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहां बाकि पुलिसवालों को होटलों में ठहराया गया। पूरी रात से पुलिस छापेमारी कर रही है, आरोपी फरार चल रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।