भगवान से बात कर महिला ने बताया कि किस दिन जा रही है भगवान के द्वारः चढ़ावा चढ़ाने पहुंच रहे लोग

Published : Oct 10, 2022, 02:04 PM IST
भगवान से बात कर महिला ने बताया कि किस दिन जा रही है भगवान के द्वारः चढ़ावा चढ़ाने पहुंच रहे लोग

सार

राजस्थान के अलवर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने खुद की मौत का समय बता दिया। उसके बाद लोगों ने भजन— कीर्तन के साथ शुरू चढ़ाना शुरू किया चढ़ावा। महिला ने भगवान से बातचीत करने का दावा किया है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे से एक अजब— गजब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने खुद ही अपनी मृत्यु की तारीख व समय बता दिया। उसने दावा किया उसकी कई दिनों से भगवान से बातें चल रही थी। इसी बातचीत के दौरान उसकी मौत की तारीख और समय उसे पता चला है। यही नहीं इतना कहकर वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठ गई। जिसकी सूचना पर पूरे कस्बे में हलचल मच गई। काफी संख्या में लोग महिला के पास आकर धोक लगाने लगे। 

12 बजे का बताया मौत का समय, शुरू हुए भजन— कीर्तन
जानकारी के अनुसार खेड़ली की सौंखर रोड निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिरौंजी देवी रविवार को सुबह करीब 11 बजे अचानक अपने घर के बाहर चबूतरे पर आकर बैठ गई। वह कहने लगी कि अब उसकी मौत का समय नजदीक आ गया है। वह 12 बजे अपना शरीर छोड़ देगी। यह बात जल्द ही कस्बे में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर कस्बे के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। काफी संख्या में महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर भोग और चढ़ावा शुरू कर दिया।  भजन— कीर्तन भी शुरू कर दिये गए। कई घंटों तक ये सिलसिला चलता रहा।

भगवान से बात करने का दावा
बुजुर्ग ने इस दौरान खुद का भगवान से बातचीत करने का दावा भी किया। उसका कहना था कि उसकी कई दिनों से भगवान से बातचीत चल रही है। जिससे ही उसे अपनी मौत का समय पता चला है। लोगों ने इसी बात पर विश्वास कर धार्मिक कार्यक्रम शुरू कर दिये।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
चबूतरे पर चले इस घटनाक्रम के दौरान परिजनों ने भी उसे खूब समझाते हुए घर के अंदर आने की बात कही। पर वह नहीं मानी। बाद में मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद कस्बे की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे समझाइश की। लेकिन, किसी भी तरह से नहीं माानने पर आखिरकार पुलिस उसे जबरदस्ती अस्पताल ले गई। जहां बुजुर्ग को भर्ती करवा दिया। जानकारी के मुताबिक उसका अब भी उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े- कोटा मेले में क्यों हो गई युवक पुलिस की रेस, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, हैरान करने वाला है मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह