अलवर में राजनीति उबाल पर: कांग्रेस विधायक ने BJP सांसद के लिए दे दिया विवादित बयान, पढ़े क्या कुछ कहा MLA

राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने भाजपा के सांसद के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। पूरा मामला एक गैंगस्टर के ऊपर फायरिंग के बाद उपजा था। प्रदेश के अलवर जिले में पिछले 3 दिन से चल रहा है बवाल। पढ़िए क्या कुछ कहा एमएलए ने अपने बयान में।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 10, 2023 1:48 PM IST

अलवर (alwar).राजस्थान के अलवर शहर के बहरोड़ थाना इलाके में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन के ऊपर फायरिंग के बाद से बवाल मचा हुआ है। बड़ी बात यह है कि यह बवाल अपराधिक घटनाक्रम से ज्यादा अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। दरअसल गैंगस्टर लादेन के ऊपर पिछले सप्ताह अस्पताल में फायरिंग कर दी गई थी, उसकी विरोधी गैंग ने उसकी जान लेने की कोशिश की थी (rajasthan news)। लेकिन इस फायरिंग में पुलिस कस्टडी में मौजूद लादेन बच निकला और वहां पर बैठी दो महिलाओं के पैरों में गोली लग गई।

ये था पूरा मामला
इस मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई तो, पुलिस ने पूछताछ के लिए भारतीय जनता पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को थाने में बुला लिया। डीएसपी आनंद राव ने उनसे पूछताछ की लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला। इस मामले में जब अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ को पता चला तो वे सीधे डीएसपी कार्यालय पहुंचे और डीएसपी आनंद राव से जा भिड़े। उन्होंने तू तड़ाक की और यहां तक कह दिया कि 8 महीने बाद मैं तुझे देख लूंगा। 8 महीने बाद सरकार बदल जाएगी। बस यही से विवाद की शुरुआत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने चारों कार्यकर्ताओं को छोड़ तो दिया लेकिन अब जो बवाल शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मामला शांत होने ही वाला था, पर एक बयान ने फिर गरमा दिया माहौल
परसों डीएसपी और सांसद में विवाद हुआ। उसके बाद कुछ लोगों ने डीएसपी के सामने सांसद का पुतला फूंक दिया और सांसद बाबा बालक नाथ के पुतले पर जूते बरसाए। यह मामला शांत होने ही वाला था कि आज फिर से इसमें ऐसा बयान आया कि इस बयान ने शांत होते इस मामले में घी का काम किया और यह विवाद तेजी से बढ़ गया।

कांग्रेस विधायक ने दे दिया विवादित बयान
दरअसल अलवर के बहरोड़ से आने वाले कांग्रेसी विधायक बलजीत यादव ने सांसद के खिलाफ तगड़ी बयान बाजी कर डाली। आज सर्किट हाउस में बलजीत यादव मीडिया से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाबा बालक नाथ को साधु के वेश में भेड़िया बता दिया। बलजीत यादव ने कहा कि अगर फिर से सांसद ने इस तरह से किसी की बेइज्जती करी या पुलिस को अपना काम करने से रोका तो जरूरत पड़ने पर वह ऐसे सांसद के थप्पड़ मार मार कर लाल कर देंगे।आज कुछ देर पहले बहरोड में इस तरह का बयान देने के बाद अब यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ भी अपनी बयानबाजी के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। वही बहरोड से विधायक बलजीत यादव भी तगड़े बयान वीर हैं। इन दोनों नेताओं के बयान बाजी में अब आगे क्या मोड आएगा यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन सभ्य लोगों से इस तरह की असभ्य बयान बाजी हैरान परेशान करने वाली है।

Share this article
click me!