इस राज्य सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा: घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर, जानिए कौन और कैसे करें अप्लाई

Published : Nov 29, 2022, 10:57 AM IST
 इस राज्य सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा: घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर, जानिए कौन और कैसे करें अप्लाई

सार

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री एक के बाद एक योजाना को लागू कर रहे हैं। अब राज्य की महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा शुरू की है। जिसमें महिलाएं  घर बैठे पैसे कमा सकेंगी।

जयपुर. राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा शुरू की है, जिसमें निजी और सरकारी उपक्रम में उन्हें नौकरियां मिलेंगी और घर बैठे यह महिलाएं काम कर सकेंगी। बता दें कि इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत लगभग 20 हजार से ज्यादा महिलाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इसमें विधवा, परित्यकता तलाकशुदा, दिव्यांग, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

गहलोत सरकार का महिलाओं को घर से काम करने का ऑफर
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को घर से कार्य करने का अवसर प्रदान करना है। और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को उनकी अभिरुचि एवं क्षमताओं के अनुरूप वर्क फ्रॉम होम जॉब से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार के लिए किसी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

वर्क फ्रॉम होम योजना के आवेदन शुरू
बता दें कि मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत तकनीकी अथवा कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में ऐसी निपुण महिलाओं को राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्रों में घर से कार्य करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जो अलग-अलग नॉकरी के लिए अलग-अलग तारीख तय है। अभी इस योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक की गई है।

जानिए कैसे करें इस योजना में एप्लाई
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर करेंट ऑपर्च्युनिटीज के तहत कंपनी, जॉब्स और स्थानों के विकल्प दिए गए हैं। अगर आपके शहर में ही किसी कंपनी के लिए आवेदन मांगे गए हैं और आप उस जॉब के लिए इच्छुक हैं तो उस पर आवेदन कर सकती हैं।  तो वहीं एप्लाई नॉव के ऑपशन पर क्लिक करने के बाद आप इसमें अपना पंजीकरण करा सकती हैं और मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची