राष्ट्रपति मुर्मू की सिक्योरिटी में चूक, ड्यूटी छोड़ पैर छूने वाली लेडी इंजीनियर को आशीर्वाद के बजाय मिली सजा

 चार जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और उनके पैर छूने की कोशिश करने के आरोप में राजस्थान सरकार के एक इंजीनियर को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। 

जोधपुर (Jodhpur). चार जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने(breaching the security protocol of President Droupadi Murmu) और उनके पैर छूने की कोशिश करने के आरोप में राजस्थान सरकार के एक इंजीनियर को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया है। यह  निलंबन ऐसे समय में हुआ है, जब कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक लड़के के उनके करीब तक पहुंच जाने का मामला गर्माया हुआ है।


 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(PHED) ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। घटनाक्रम के अनुसार पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर अम्बा सियोल ने 4 जनवरी को रोहट में स्काउट गाइड जाम्बोरे के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट(PHED) के चीफ इंजीनियर ने आदेश निकाला कि राजस्थान सिविल सेवा नियम के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

Latest Videos

अम्बा सियोल पानी की व्यवस्था देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर थीं। लेकिन राष्ट्रपति के सुरक्षा जाल को तोड़ते हुए, वह उन अधिकारियों की अग्रिम पंक्ति तक पहुंचने में सफल रहीं, जो राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे। वे अचानक से आगे बढ़ीं और राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। स्थानीय पुलिस ने औपचारिक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को उसकी सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए गंभीरता से लिया और राजस्थान पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 


कर्नाटक के हुबली (Hubballi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 12 जनवरी को एक लड़के द्वारा सेंध(Security breach at PM's roadshow in Hubbali) लगाने के मामले में पुलिस अपनी सफाई दे चुकी है। पुलिस दावा कर चुकी है कि PM मोदी के आने से पहले सड़क किनारे खड़े लोगों की तलाशी ली गई थी। PM ने खुद लड़के को माला पहनाने की परमिशन दी थी। हालांकि मोदी के साथ मौजूद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(SPG) और पुलिस ने उसे मोदी तक नहीं पहुंचने दिया था। 

यह लड़का छठीं कक्षा में पढ़ने वाला कुणाल धोनगाडी था। हालांकि पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बाद में कुणाल धोनगाडी ने मीडिया से कहा कि वो मोदी को माला पहनाने के लिए गया था। उसने खबरों में सुना मोदीजी आएंगे। कुणाल ने कहा कि वो मोदी का बड़ा प्रशसंक है। वह अच्छे व्यक्ति हैं, भगवान जैसे।

यह भी पढ़ें
PM मोदी ने खुद उस युवक को माला पहनाने की परमिशन दी थी, सुरक्षा में चूक पर पुलिस ने कही बड़ी बात
Woman dragged in Kanjhawala: दिल्ली में 11 पुलिसवाले सस्पेंड, स्पेशल कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा