राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ आपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन रेप और हत्या जैसी वारदातों को आरोपी अंजाम दे रहे हैं। बांसवाड़ा जिले से ऐसा ही एक शॉकिंग क्राइम स्टोरी सामने आई है। जहां कुछ दरिंदों ने एक लड़का का अपरहण उसके भाई के सामने किया। इसके बाद उसका रेप और हत्या करने के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया।
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक खुले खेत में नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । दरअसल इस नाबालिग को शव मिलने से करीब 1 दिन पहले खेत में से तीन नकाबपोश बदमाश किडनैप कर ले गए थे। जिसके बाद नाबालिग का शव अर्धनग्न हालत में मिला। पुलिस को आशंका है कि किडनैप करने के बाद पहले तो नाबालिग के साथ रेप किया गया है। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया।
पीड़िता के भाई ने देखा फिर भी दरिंदों ने नहीं छोड़ा
परिजनों के मुताबिक नाबालिग गांव के पास बने एक बड़े नाले की तरफ से खुले खेत में पशुओं को चराने के लिए गई थी। इसी दौरान उसका एक भाई भी साथ था। अचानक तीन बदमाश एक गाड़ी लेकर आए। जिन्होंने पहले तो नाबालिग का किडनैप कर लिया और फिर उसका मोबाइल भी छीन लिया। यह सब कुछ होते देख नाबालिग के भाई ने देख भी लिया। करीब 2 किलोमीटर तक उसने दौड़कर पीछा भी किया। लेकिन बदमाश वहां से निकल गए। इसके बाद परिवार ने अपने स्तर पर काफी तलाश की। लेकिन अंधेरा होने के चलते वह वापस घर लौट आए। और पुलिस के साथ अगले दिन जब गांव में सर्च ऑपरेशन किया तो उन्हें नाबालिग शव अर्धनग्न हालत में मिला।
शरीर के आधे हिस्से पर नहीं थे कपड़े
पुलिस के मुताबिक जहां से नाबालिग का किडनैप हुआ था उस से करीब 5 मीटर की दूरी पर मिला था। जिसके निचले हिस्से में कपड़े भी नही थे। ऐसे में अंदेशा है कि उसके साथ पहले रेप भी किया गया हो। वही नाबालिग का मोबाइल भी उसके पास नहीं मिला है। वही जिस इलाके से नाबालिग का किडनैप हुआ है उस इलाके में खेत से ज्यादा जंगली घास है। जो करीब 4 से 5 फीट ऊंची है। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और नाबालिग का किडनैप कर उसके साथ रेप कर हत्या कर दी। और यह बात किसी को पता भी नही चल पाई।