
बांसवाड़ा. अगर आप भी मोबाइल को चार्जिंग पर लगा कर मोबाइल में लगातार काम करते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद उसमें इंटरनेट खोलकर काम कर रहा है एक लड़का अस्पताल पहुंचाया गया। आज दोपहर में वह मोबाइल पर काम कर रहा था, इस दौरान मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था । अचानक तेज धमाके से मोबाइल फट गया और लड़के की हाथ की उंगलियां चिथड़े चिथड़े हो गई । दो उंगलियों के अगले हिस्से तो गायब ही हो गए। बाद में लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल लाने तक इतना खून बह गया कि लड़का अचेत हो गया। यह घटना बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई छलका गांव की है।
चार्जिंग में लगा मोबाइल अचानक से हुआ ब्लास्ट
पुलिस ने बताया कि 19 साल का दलपत सिंह 12वीं साइंस का विद्यार्थी है । वह स्कूल के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी कर रहा है । आज वह अपने घर में था। इस दौरान मोबाइल स्विच ऑफ हो गया । उसे बीएसटीसी से संबंधित कुछ जानकारी मोबाइल के जरिए लेनी थी। इसलिए उसने मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाने के साथ ही तुरंत स्टार्ट कर लिया, और उस पर बीएसटीसी से संबंधित दस्तावेज जांचने लगा। मोबाइल की बैटरी करीब 10% तक पहुंची ही थी, कि इस दौरान मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया। दलपत सिंह का हाथ खून खून हो गया। अंगूठे को छोड़ हाथ की चारों उंगलियां बेहद बुरी तरह से जख्मी हो गई।
अब होगी सर्जरी
हादसे के बाद घायल युवक की दो अंगुलियों के अगले हिस्से तो बिल्कुल गायब हो गए। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। घर के लोग और पड़ोसी तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल दौड़े। जिला अस्पताल में बड़ी मुश्किल से खून को कंट्रोल किया गया, और उसके बाद उसकी मरहम पट्टी की गई। चिकित्सकों ने बताया कि उंगलियां बेहद ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं। पहले खून रोकने के लिए पटिया की गई है। अब एक या 2 दिन में उसकी सर्जरी की जा सकती है।
गौरतलब है कि अगर यह मोबाइल फोन चार्जर पर लगा होने के दौरान कान के पास फटता तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।