राजस्थान के इस शहर में पुलिस के पहरे में आया दूल्हा, फेरे-जयमाल से लेकर तगड़ी सुरक्षा, वजह कर देगी हैरान

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दलित दूल्हे की बारात और शादी पुलिस के पहरे में हुई। क्योंकि दबंगों के भय के चलते पुलिस सुरक्षा में अपनी बारात निकालनी पड़ी।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला नजारा सामने आया है। दबंगों के खौफ के चलते दो दलित दूल्हों को पुलिस की मौजूदगी में शादी करनी पडी। पुलिस बिन बुलाई मेहमान जरुर थी, लेकिन दूल्हों की सुरक्षा उससे भी ज्यादा जरुरी थी। नजारा था जयपुर ग्रामीण में स्थित चंदवाजी थाना क्षेत्र के एक कस्बे का। पुलिस की सुरक्षा में ही दूल्हों को विवाह स्थल तक लाया गया। वरमाला होने तक पुलिस मौूजद रही। गौरतलब है कि इसी तरह कुछ दिन पहले एक आईपीएस की बिंदोरी भी पुलिस सुरक्षा के बीच जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली थाना हलके से निकाली गई थी। 

एएसपी तक बारात में शामिल रहे, चौकस रही पुलिस 
दरअसल, चंदवाजी थाना इलाके के पुठ का बांस गांव में रहने वाले सुवालाल और प्रहलाद बुनकर की दो बेटियों की शादी भानपुर कला और काली घाटी गांव में रहने वाले दो युवकों के साथ तय की गई थी। शादी तय करने के बाद जब तारीख आई तो इससे पहले दुल्हन पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे और दबंगों के डर के बारे में बताया। उनका कहना था कि डर है दलित दूल्हों पर हमला किया जा सकता है। गांव के कुछ ऐसे कस्बों से बारात आएगी जो दबंगों के कस्बे हैं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और उसके बाद एएसपी धमेन्द्र कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी दोनो दूल्हों को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच विवाह स्थल तक लाए। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही वरमाला भी हुई।

Latest Videos

5 साल पहले हुए था भयंकर विवाद
 गौरतलब है कि करीब पांच साल पहले दलित दूल्हों के घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने को लेकर भयंकर विवाद हुआ था। इस विवाद में कई लोगों को चोटें भी आई थी। उसके बाद से ही दलित दूल्हों की बारात और बिंदौरी को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025