राजस्थान में एक फोटो के चक्कर में 3 भाइयों की मौत, जब घर आईं जवान बेटों की लाशें तो मच गया कोहराम

राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दुख खबर सामने आई है। जहां तीन चचेरे भाईयों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई। सेल्फी लेने के दौरान एक भाई का पैर फिसल गया और वो पानी में जा गिरा। उसे बचाने दो भाइयों ने छलांग लगा दी, लेकिन वो भी डूब गए।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 13, 2022 1:51 PM IST / Updated: Aug 13 2022, 07:22 PM IST

बाड़मेर (राजस्थान). बाड़मेर जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां गडरा थाने क्षेत्र में स्थित एक तालाब में डूबने से तीन जवान लड़कों की मौत हो गई। तीनों के बारे में परिवार को जब पता चला तो पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई । सूचना के बाद करीब 3 घंटे तक तालाब में सर्च की गई तब जाकर एक के बाद एक तीनों के शव निकाले गए। तीनों के शव जब बाहर निकाले गए तो परिवार के लोग वहीं मौजूद थे । घर में जैसे ही सूचना पहुंची घर में कोहराम मच गया। तालाब के पास लोगों की भीड़ लग गई। 

तीनों आपस में चचेरे भाई..एक ने तीनों की सेल्फी ली और हो गई मौत
 गडरा रोड पुलिस ने बताया कि आरिफ ,अजीज और रज्जाक तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं और तीनों आपस में चचेरे भाई हैं । तीनों गडरा रोड थाना क्षेत्र के अमी का पार क्षेत्र के रहने वाले हैं। आज सवेरे तीनों अपने अन्य साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। लेकिन इस दौरान अमी का पार क्षेत्र में ही बारिश के बाद बने एक तालाब में नहाने रुक गए। तालाब के पास फिसलने के निशान मिले हैं। नहाने से पहले उनमें से एक ने तीनों की सेल्फी ली । इस सेल्फी के बाद तीनों को मौत अपने साथ ले गई।  पुलिस को नजदीक से ही एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। 

 एक भाई को बचाने में दो और गवां बैठे जान
पुलिस का मानना है कि एक भाई नहाने के दौरान फिसलने लगा और दोनों उसे बचाने के चक्कर में अपनी जान गवा बैठे । तीनों के शवों को बीएसएफ ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला है । उधर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है । साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया है। उधर जब तीनों भाइयों के शव निकाले गए तो उनका एक अन्य भाई मामद वहीं पर बेहोश हो गया। उसे निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिवार में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें-बचपन के दो दोस्तों की कहानी: हर पल साथ जिए...नौकरी से लेकर पढ़ाई तक, फिर साथ दुनिया छोड़ गए

Share this article
click me!