बाड़मेर का शॉकिंग मामलाः धर्म परिवर्तन के दौरान जलाए हिंदू धर्म ग्रंथ, संगठनों के हंगामे के बाद 3 गिरफ्तार

Published : Dec 28, 2022, 01:30 PM ISTUpdated : Dec 28, 2022, 01:36 PM IST
बाड़मेर का शॉकिंग मामलाः धर्म परिवर्तन के दौरान जलाए हिंदू धर्म ग्रंथ, संगठनों के हंगामे के बाद 3 गिरफ्तार

सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर से धार्मिक भावनाओं को भड़कानें वाला सनसनीखेज मामला सामने आया। कुछ लोगों द्वारा हिंदू धर्म ग्रंथ जलाए गए।  जिसमें हिंदू संगठनों के विरोध के करने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। अन्य की तलाश अभी भी जारी।

बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाड़मेर शहर एक बार फिर से चर्चा में है (rajasthan news)। दरअसल राजस्थान के बाड़मेर शहर से कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला कृत्य (crime) किया है। सोशल मीडिया पर इससे संबधित वीडियो वायरल होने के बाद धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध किया और अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है (rajasthan crime news)।

असामाजिक तत्वों ने फाड़े थे धर्म ग्रंथ
पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर का यह मामला है। चर्चा है कि बाखासर थाना इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था (communal harmony)। क्रिसमस के दिन हुए इस आयोजन के दौरान बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले कुछ लोगों ने हिंदु धर्म ग्रंथों के पेज फाड़े थे और उनके बाद इनको जला दिया था। साथ ही बयानबाजी और उट पटांग भाषण दिए थे। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पकड़ा था (rajasthan updates)। मामला जिले के बाखासर गांव का है।

सोशल मीडिया में वायरल हुई हरकत, एक्शन में आई पुलिस
लेकिन जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद हिंदु संगठनों ने विरोध दर्ज कराया और मामला पुलिस तक पहुंचा। संगठनों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन दिया और मंगलवार तक आरेापियों की गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा नहीं करने पर बुधवार को बाड़मेर बंद करने की बात कही। पुलिस ने मंगलवार रात तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कुछ पेज फाड़े गए और जलाए गए हैं। जिस पुस्तक से ये फाडे़ गए हैं वे ग्रंथ की तरह दिख रही है। ऐसे में जांच पड़ताल की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज