10 बजे बैंक खुला-11 बजे कंबल वाले शख्स ने लूट लिए 10 लाख रु., देखें रॉबरी का LIVE CCTV

राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक बैंक में दो नकाबपोश लुटेरे कुछ देर में 8 से 10 लाख रुपए  लेकर फरार  हो गए। पूरी घटना का लाइव सीन वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।f

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर शहर से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सवेरे आज करीब 10:00 बजे बैंक खुला और 11 बजते बैंक लुट भी गया। बैंक लूट की इस वारदात के बाद अब पूरे जिले के पुलिस तीन लुटेरों को तलाश रही है। उन तीन में से दो ने कंबल ओढ़ रखे थे और दोनों के पास हथियार थे।  यह लूट की वारदात भरतपुर जिले के वैर कस्बे में हुई है।

Latest Videos

सफेद कंबल ओढ़े बैंक में घुसा शख्स, फिर तान दी बंदूक
लूट की इस घटना के बाद एसपी श्याम सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और जांच-पड़ताल की।  भरतपुर पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब 10:00 बजे वैर कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में यह वारदात हुई। 10:00 बजे तक बैंक का लगभग पूरे स्टाफ पहुंच चुका था। बैंक में कुछ देर पहले ही एक शख्स आया था उसने सफेद रंग का कंबल ओढ़ रखा था। साथ ही चेहरे पर स्कार्फ लगा रखा था।  जैसे ही बैंक का लगभग पूरा स्टाफ आ गया और सारी कुर्सियां भर गई तो उस व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सारे स्टाफ पर रिवाल्वर तान दी। 

जान का डर दिखाकर कर दी लाखों की ठगी
जान का डर दिखाकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया गया और उससे पहले उनके मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए गए। उसके कैशियर को वहीं रोका गया और उसके साथ जाकर तिजोरी से करीब 10 लाख रुपए लूट कर यह लोग फरार हो गए। घटना होने के बाद किसी तरह से कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी।

बैंक स्टाफ ने पुलिस को बताया कि बैंक में दो लुटेरे थे, जबकि एक अन्य बाहर निगरानी रख रहा था।  लूट की इस वारदात के बाद अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे हैं ,इन्हीं फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है । हालांकि फुटेज से पुलिस को कुछ भी मदद मिलने की उम्मीद बेहद कम है।

यह भी पढ़े- जौनपुर में बैंक लूट का खौफनाक CCTV, तमंचा दिखाकर वारदात को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी