राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक बैंक में दो नकाबपोश लुटेरे कुछ देर में 8 से 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पूरी घटना का लाइव सीन वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।f
भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर शहर से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सवेरे आज करीब 10:00 बजे बैंक खुला और 11 बजते बैंक लुट भी गया। बैंक लूट की इस वारदात के बाद अब पूरे जिले के पुलिस तीन लुटेरों को तलाश रही है। उन तीन में से दो ने कंबल ओढ़ रखे थे और दोनों के पास हथियार थे। यह लूट की वारदात भरतपुर जिले के वैर कस्बे में हुई है।
सफेद कंबल ओढ़े बैंक में घुसा शख्स, फिर तान दी बंदूक
लूट की इस घटना के बाद एसपी श्याम सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और जांच-पड़ताल की। भरतपुर पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब 10:00 बजे वैर कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में यह वारदात हुई। 10:00 बजे तक बैंक का लगभग पूरे स्टाफ पहुंच चुका था। बैंक में कुछ देर पहले ही एक शख्स आया था उसने सफेद रंग का कंबल ओढ़ रखा था। साथ ही चेहरे पर स्कार्फ लगा रखा था। जैसे ही बैंक का लगभग पूरा स्टाफ आ गया और सारी कुर्सियां भर गई तो उस व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सारे स्टाफ पर रिवाल्वर तान दी।
जान का डर दिखाकर कर दी लाखों की ठगी
जान का डर दिखाकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया गया और उससे पहले उनके मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए गए। उसके कैशियर को वहीं रोका गया और उसके साथ जाकर तिजोरी से करीब 10 लाख रुपए लूट कर यह लोग फरार हो गए। घटना होने के बाद किसी तरह से कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी।
बैंक स्टाफ ने पुलिस को बताया कि बैंक में दो लुटेरे थे, जबकि एक अन्य बाहर निगरानी रख रहा था। लूट की इस वारदात के बाद अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे हैं ,इन्हीं फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है । हालांकि फुटेज से पुलिस को कुछ भी मदद मिलने की उम्मीद बेहद कम है।
यह भी पढ़े- जौनपुर में बैंक लूट का खौफनाक CCTV, तमंचा दिखाकर वारदात को दिया अंजाम