बेबस बाप ने दिव्यांग बेटे के लिए चुराई साइकिल, छोड़ गया चिट्ठी..पढ़कर रो पड़ा मालिक

इस बेबस पिता का नाम मोहम्मद इकबाल है, जो लॉकडाउन के चलते अपने 1100 किलोमीटर दूर घर बरेली (यूपी) के लिए साइकिल से रवाना हुआ  है। उसका एक बेटा दिव्यांग है जो चल नहीं सकता है, इसलिए उसने मजबूरी में एक साइकिल चुरा ली। जिससे की वह इस पर अपने बेटे को बैठाकर घर तक का सफर तय कर सके।

भरतपुर (राजस्थान). कहते हैं जब इंसान की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूटता है, तो उसे ना चाहकर भी बेईमानी का रास्ता चुनना पड़ता है। एक बेबस पिता की दर्दभरी कहानी राजस्थान के भरतपुर में देखने को मिली है। जहां उसने मजबूर होकर अपने दिव्यांग बेटे के लिए एक साइकिल की चोरी की।

मजबूर बाप ने बेटे के लिए की चोरी
दरअसल, इस बेबस पिता का नाम मोहम्मद इकबाल है, 1100 किलोमीटर दूर घर बरेली (यूपी) के लिए साइकिल से रवाना हुआ  है। उसका एक बेटा दिव्यांग है जो चल नहीं सकता है, इसलिए उसने मजबूरी में एक साइकिल चुरा ली। जिससे की वह इस पर अपने बेटे को बैठाकर घर तक का सफर तय कर सके।

Latest Videos

 मैं कसूरवार, माफ कर देना...
इकबाल ने चोरी करने के बाद साइकिल मालिक के लिए एक चिट्टी छोड़कर रख आया। जब सुबह मालिक साहब सिंह अपने बरामदे में गया तो उसे साइकिल नहीं दिखी। वह गुस्से में आग बाबूला हो गया। लेकिन जैसे ही उसने वहां पर रखी एक चिट्टी पढ़ी तो वह रो पड़ा। चिट्टी में लिखा था-मैं आपका कसूरवार हूं साहब, हो सके तो मुझे माफ कर देना। मैंने साइकिल चुराई है। मेरा एक बेटा चल नहीं सकता, वो दिव्यांग है। मुझे 1100 किलोमीटर दूर पैदल जाना है। इसलिए मैंने मजबूरी में ऐसा किया है।

चिट्ठी पढ़ते ही साइकिल मालिक की आंखों में आ गए आंसू 
मालिक ने कहा-जब मेरी साइकिल नहीं दिखी तो में बहुत गुस्से में था, लेकिन युवक का दर्द जानकर मेरी आंखे भर आईं। मुझे मेरी साइकिल चोरी होने का अब कोई दुख नहीं है। कम से कम वह किसी जरुरतमंद के काम तो आई। इकबाल इतना ईमानदार था कि उसने साइकिल के अलावा और कुछ कीमती सामना को हाथ भी नहीं लगाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal