
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित एक स्थानीय मेले में पुलिसवालें ने सारी हदें पार कर दी। पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग को पीटा और उसे घसीटता हुआ मेले से बाहर ले गया और बाहर फेंक आया। बाद में इस घटना के वीडियो जब लोगों ने बनाना शुरु कर दिया तो पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी मरहम पट्टी कराई। लेकिन इस मामलें के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और गुरुवार 1 सितंबर की सुबह सवेरे भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया। इसकी जांच कांमा थानाधिकारी को दी गई है।
मेले में स्टेज पर जाने की कोशिश कर रहा था बुजुर्ग
दरअसल कामां थाना क्षेत्र मे कोट उपर इलाके में भोजना थाली नाम का मेल चल रहा था। गणेश चतुर्थी पर लगने वाला यह स्थानीय मेला दो साल के बाद लग रहा था। इस कारण इसमें ज्यादा भीड़ थी। मेले में बने स्टेज पर युवतियां डांस कर रही थी और भीड़ हूटिंग करते हुए आयोजन देख रही थी। इस दौरान एक बुजुर्ग ने स्टेज पर जाने की कोशिश की तो उसे नीचे उतार दिया गया। उसने वापस कोशिश की तो किसी ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मी जगराज को इसकी जानकारी दी। जगराज ने आते ही बुजुर्ग को पीट दिया।
लोग समझाते रहे, वह बुजुर्ग को पीटता रहा
पुलिस वाले ने वहां आते ही पीछे से कॉलर पकडकर उसे नीचे खींच लिया। बाद में उसे खींचता हुआ बाहर ले गया और पीट दिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाया। पुलिसकर्मी को समझाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना। बाद में इसकी सूचना देर रात ही कामां थानाधिकारी को दी गई। आज सवेरे एसपी तक मामला पहुंचा तो एसपी ने वीडियो देखने के बाद पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिसकर्मी द्वारा बेरहमी से पीटने के कारण बुजुर्ग को कई जगह चोटें आई है।
यह भी पढ़े- झारखंड में सियासी उठा-पटक के बीच CM हेमंत सोरेन आज करेंगे कैबिनेट मीटिंग, चार मंत्री रायपुर से रांची लौटे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।