भरतपुर मेले में पुलिसवाला बना गुंडाः मेला देखने आए बुजुर्ग का इस वजह से बिगाड़ दिया हुलिया

राजस्थान के भरतपुर जिलें में पुलिसवाले की गुंडई देखने को मिली। जहां मेला देखने आए बुजुर्ग को पहले बेरहमी से पीटा, फिर वहां से घसीटता हुआ बाहर ले गया। जब लोगों ने इसके वीडियो बनाना शुरू किए तो डर के मारे करवाई मरहम पट्टी। गुरुवार सुबह पुलिसकर्मी पर एसपी ने लिया एक्शन।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 1, 2022 7:59 AM IST / Updated: Sep 01 2022, 01:58 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित एक स्थानीय मेले में पुलिसवालें ने सारी हदें पार कर दी। पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग को पीटा और उसे घसीटता हुआ मेले से बाहर ले गया और बाहर फेंक आया। बाद में इस घटना के वीडियो जब लोगों ने बनाना शुरु कर दिया तो पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी मरहम पट्टी कराई। लेकिन इस मामलें के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और गुरुवार 1 सितंबर की सुबह सवेरे भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया। इसकी जांच कांमा थानाधिकारी को दी गई है। 

मेले में स्टेज पर जाने की कोशिश कर रहा था बुजुर्ग
दरअसल कामां थाना क्षेत्र मे कोट उपर इलाके में भोजना थाली नाम का मेल चल रहा था। गणेश चतुर्थी पर लगने वाला यह स्थानीय मेला दो साल के बाद लग रहा था। इस कारण इसमें ज्यादा भीड़ थी। मेले में बने स्टेज पर युवतियां डांस कर रही थी और भीड़ हूटिंग करते हुए आयोजन देख रही थी। इस दौरान एक बुजुर्ग ने स्टेज पर जाने की कोशिश की तो उसे नीचे उतार दिया गया। उसने वापस कोशिश की तो किसी ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मी जगराज को इसकी जानकारी दी। जगराज ने आते ही बुजुर्ग को पीट दिया।

Latest Videos

लोग समझाते रहे, वह बुजुर्ग को पीटता रहा
पुलिस वाले ने वहां आते ही  पीछे से कॉलर पकडकर उसे नीचे खींच लिया। बाद में उसे खींचता हुआ बाहर ले गया और पीट दिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाया। पुलिसकर्मी को समझाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना। बाद में इसकी सूचना देर रात ही कामां थानाधिकारी को दी गई। आज सवेरे एसपी तक मामला पहुंचा तो एसपी ने वीडियो देखने के बाद पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिसकर्मी द्वारा बेरहमी से पीटने के कारण बुजुर्ग को कई जगह चोटें आई है।

यह भी पढ़े- झारखंड में सियासी उठा-पटक के बीच CM हेमंत सोरेन आज करेंगे कैबिनेट मीटिंग, चार मंत्री रायपुर से रांची लौटे

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध