राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। महिला ने साथ मिलकर नकली प्रेमी को मंदिर के पास बुलाया और किडनैप कर लाखों की रिश्वत मांगी। हालांकि पीड़ित ने भी खेला सही दाव सभी पकड़ाए।
भरतपुर (bharatpur). चर्चा भरतपुर की हो और कोई रोचक खबर ना आए ऐसा संभव नहीं है। राजस्थान के भरतपुर शहर से फिर एक रोचक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है (rajasthan news)। एक महिला ने अपने असली प्रेमी के साथ मिलकर अपने नकली प्रेमी को प्रेम मंदिर में बुलाया और उसके बाद उसे किडनैप कर लिया। हनीट्रैप में फंसाने के नाम पर उससे लाखों रुपए मांग लिए। लेकिन जो हनीट्रैप में फंस रहा था वह भी कम खिलाड़ी नहीं था, उसने रुपए भी नहीं दिए और पूरी गैंग को पुलिस ने पकड़ भी लिया। यह पूरा घटनाक्रम भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके का है।
हनी ट्रैप में फंसा मांगी लाखों की फिरौती
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित खेमरा गांव में रहने वाले श्यामवीर और धर्मवीर दोनों 1 जनवरी को अचानक लापता हो गए। श्यामवीर के परिवार ने सोचा कि वह अपने दोस्तों के साथ रुक गए इसलिए उन्होंने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी। लेकिन अगले दिन यानी 2 तारीख को श्यामवीर के बेटे सचिन के पास कविता नाम की एक महिला का फोन आया और उसने कहा कि तुम्हारे पिता संकट में है। उसके बाद श्यामवीर की बात सचिन से कराई गई। श्यामवीर ने सचिन को बताया कि वृंदावन के प्रेम मंदिर के नजदीक कविता नाम की एक महिला ने उसे और उसके साथी को किडनैप कर रखा है और फिरौती के रूप में 3 लाख रुपए मांग रहे हैं। फिरौती का नाम सुनते ही घरवालों के भरी सर्दी में पसीना आ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना भरतपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने प्लानिंग कर पकड़ा
पुलिस ने शयाम के बेटे सचिन के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की और उसके बाद वृंदावन पहुंच गए। वृंदावन में पुलिस ने फिरौती के लिए सादा वर्दी पहनी और सचिन के परिजन बन गए। जैसे ही रुपए देने के लिए महिला को बुलाया गया पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और उसके बाद उसे भरतपुर ले आए। भरतपुर में उसके साथी दिनेश और दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनो आरोपी हनी ट्रैप में फसा, करते थे ठगी
भरतपुर पुलिस ने बताया कि कविता जयपुर की रहने वाली है और उसका असली प्रेमी दिनेश टोक का रहने वाला है। दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कविता के जरिए लोगों को हनीट्रैप में फंसाते थे। कविता ने हीं श्यामवीर को नए साल पर फोन कर कहा था कि वह उससे वृंदावन के नजदीक प्रेम मंदिर के पास मिलना चाहती है और उसके साथ नया साल मनाना चाहती है । लेकिन नए साल के पहले ही दिन तगड़ा कांड हो गया।
प्लानिंग कर पैसे वाले लोगों की करते थे तलाश
पुलिस ने बताया कि कविता और दिनेश पहले पूरा प्लान करते थे और यह पता लगाने की कोशिश करते थे कि कौन व्यक्ति पैसा दे सकता है। उसके बाद कविता उसे अपनी प्रेम की बातों में फंसा थी और मिलने की कह कर किडनैप कर लेती। दिनेश का साथ देने के लिए उसके दो अन्य साथी भी हमेशा मौजूद रहते थे। फिलहाल श्यामवीर और धर्मवीर को मुक्त करा लिया गया है और कविता दिनेश समेत चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।
यह भी पढ़े- नर्स ने वीडियो कॉल कर दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, फिर डॉक्टर को घर बुलाकर करने लगी ऐसी हरकतें