पत्नी के बदन पर जगह-जगह तांत्रिक ने ठोक दी गर्म कील, पति ने खुश होकर पूछा-अब तो मेरे यहां बेटा पैदा होगा?

Published : Aug 06, 2020, 10:17 AM IST
पत्नी के बदन पर जगह-जगह तांत्रिक ने ठोक दी गर्म कील, पति ने खुश होकर पूछा-अब तो मेरे यहां बेटा पैदा होगा?

सार

राजस्थान के भरतपुर में बेटे की चाहत में एक महिला को इलाज के नाम पर इतने भयानक तरीके से टॉर्चर किया गया कि उसकी मौत हो गई। पति खुद उसे एक तांत्रिक के पास लेकर गया था। तांत्रिक ने कहा कि महिला अगर दर्द सह ले, तो इस बार बेटा ही पैदा होगा। इसके बाद तांत्रिक ने महिला के शरीर पर जगह-जगह गर्म कील ठोक दी। गर्म चिमटे से भी दागा। महिला यह दर्द सहन नहीं कर सकी और तांत्रिक के घर पर ही उसकी मौत हो गई।

भरतपुर, राजस्थान.  बेटे की चाहत में एक महिला को इलाज के नाम पर इतने भयानक तरीके से टॉर्चर किया गया कि उसकी मौत हो गई। पति खुद उसे एक तांत्रिक के पास लेकर गया था। तांत्रिक ने कहा कि महिला अगर दर्द सह ले, तो इस बार बेटा ही पैदा होगा। इसके बाद तांत्रिक ने महिला के शरीर पर जगह-जगह गर्म कील ठोक दी। गर्म चिमटे से भी दागा। महिला यह दर्द सहन नहीं कर सकी और तांत्रिक के घर पर ही उसकी मौत हो गई। दिल दहलाने वाली यह घटना कुम्हेर थानांतर्गत अस्तावन गांव की है।


एक ही घर में ब्याही हैं तीनों बहनें...
अस्तावन की रहने वाली 28 साल की पूनम के पति प्रवेश को बेटे की चाहत थी। वो उसे झाड़-फूंक के लिए सेवर के गांव रामनगर में रहने वाले एक तांत्रिक के पास लेकर पहुंचा। तांत्रिक ने कहा कि उसके इलाज से शर्तिया बेटा पैदा होगा। इसके बाद तांत्रिक ने महिला पर जादू-टोना शुरू किया। तांत्रिक ने महिला के शरीर पर जगह-जगह गर्म कील ठोक दी। साथ ही गर्म चिमटे से भी दाग दिया। पूनम यह दर्द सहन नहीं कर पाई और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद ससुरालवाले गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही इसकी खबर पूनम के मायके वालों को पता चली, तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि प्रवेश के अलावा उसके दोनों भाइयों संजय और विक्की की शादी भी पूनम की दोनों बहनों से हुई थी। पूनम का मायका तुहिया गांव में है। ये शादियां 2008 में हुई थी।

यानी संजय की शादी पवन देवी और विक्की की शादी अंजलि के साथ हुई थी। पवन देवी के दो बेटी, अंजलि के दो बेटी, जबकि पूनम के तीन बेटियां जन्मीं। तीनों भाई बेटियां जन्मने स परेशान थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट