लॉरेंस गैंग के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, कई राज्यों में जान बचाने के लिए भाग रहे लॉरेंस के गुर्गे

Published : Nov 29, 2022, 01:04 PM ISTUpdated : Nov 29, 2022, 01:06 PM IST
लॉरेंस गैंग के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, कई राज्यों में जान बचाने के लिए भाग रहे लॉरेंस के गुर्गे

सार

एनआईए ने अब लॉरेंस का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी कर ली है। लॉरेंस गैंग के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया गया है। गैंग के बदमाशों को तलाश किया जा रहा है। एक महीने के दौरान यह दूसरी बार जब इस गैंग के खिलाफ बड़ा एक्शन चल रहा है। 

जयपुर(Rajasthan). जयपुर में पिछले सप्ताह लॉरेंस के नाम से बजाज नगर क्षेत्र में रहने वाले एक प्रापॅर्टी बिल्डर से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। इस मामले में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया। जयपुर पुलिस तो फिलहाल इस विदेशी नंबर को क्रेक नहीं कर सकी लेकिन एनआईए ने अब लॉरेंस का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी कर ली है। लॉरेंस गैंग के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया गया है। गैंग के बदमाशों को तलाश किया जा रहा है। एक महीने के दौरान यह दूसरी बार जब इस गैंग के खिलाफ बड़ा एक्शन चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने मंगलवार की सुबह राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक साथ रेड की है। कई बड़े गैंगस्टर जो लॉरेंस के लिए काम करते हैं उनको तलाशा जा रहा है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अलवर, प्रतापगढ़, गंगानगर समेत शेखावटी इलाके में लगातार रेड की जा रही है। राजस्थान पुलिस के चुनिंदा अफसरों को ही इसकी जानकारी है। 

देश के कई राज्यों में है गैंग की दखल 
लॉरेंस गैंग की दखल लगातार देश के कई राज्यों में बढ़ रही है। इसलिए कुछ दिन पहले एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर ये भी मांग की है कि लॉरेंस समेत देश के 25 टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स को उत्तर भारत की जेलों से दक्षिण भारत की जेलों में शिफ्ट किया जाए। ताकि उनका माहौल बदले और उनकी किसी भी तरह से मदद करने वाले लोग उनसे दूर हो जाएं। एक महीने पहले भी एनआईए की टीमों ने जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में छापे मारे थे। 

जयपुर के गैंग द्वारा रंगदारी मांगने के कई मामले 
जयपुर के बजाज नगर में प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ रुपए मांगने के मामले से करीब एक साल पहले भी एक करोड़ रुपए रुपए की रंगदारी जयपुर के ही एक प्रॉपर्टी डीलर से मांगी गई थी। उस समय भी लॉरेंस का नाम आया था और बाद में लॉरेंस को दिल्ली की तिहाड जेल से जयपुर प्रोडेक्शन वारंट पर लाया गया था। फिलहाल लॉरेंस दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

इसे भी पढ़ें...

वाह जाट समाज...जातियों को लड़ाने वालों पर जड़ दिया जोरदार तमाचा, अनाथ बेटी के सिर पर रखा हाथ, किया ये शुभ काम

इस राज्य सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा: घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर, जानिए कौन और कैसे करें अप्लाई

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची