राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में छात्रों ने कर डाला ऐसा कांड, VC की जगह 'एलियन', हर तरफ मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि छात्र कई दिनों से अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने ऐसा कर यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। प्रबंधन को भी जमकर कोसा है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट को सभी जरुरी नोटिस 15 दिन पहले निकालना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 8:47 AM IST / Updated: Apr 27 2022, 03:50 PM IST

बीकानेर : राजस्थान (Rajasthan) की बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Bikaner Technical University) में वाइस चांसलर की जगह 'एलियन' चर्चा में आ गया है। दरअसल, यहां यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। जहां वीसी की जगह हैकर्स ने एलियन की फोटो लगा दी है। ये काम यूनिवर्सिटी के छात्रों के ही बताए जा रहे हैं। जो विभिन्न मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। मांग नहीं माने जाने पर उन्होंने ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया। जहां वीसी की तस्वीर बदलने के साथ उन्होंने एक संदेश लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को कोसा। 

यूं समझें मामला
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट कुछ कक्षाओं में प्रमोट करने और बाकी परीक्षाओं को समय पर करवाने की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे यूनिवर्सिटी में धरना देकर भी मांग बुलंद कर रहे हैं। लेकिन, जब कई दिनों की प्रदर्शन के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया। जहां वीसी की जगह एलियन की फोटो लगाकर यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं के खिलाफ आक्रोश जताया।

Latest Videos

संदेश में ये लिखा 
हैकर्स ने वीसी की तस्वीर में छेड़छाड़ के साथ वेबसाइट पर खुद के व्हाइट हेट हैकर्स होने की बात लिखी है। लिखा है कि हम व्हाइट हेट हैकर्स हैं। हम यहां किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं आएं। हम यहां इसलिए आए हैं ताकि स्टूडेंट्स की आवाज यूनिवर्सिटी अथॉरिटी तक पहुंचा सके। ताकि वो बच्चों की समस्याओं को जान सकें। यूनिवर्सिटी में सही मैनेजमेंट नहीं है, एग्जाम से संबंधित इंपॉर्टेंट नोटिस 15 दिन पहले ही जारी होने चाहिए।

यूनिवर्सिटी में ही सीखते हैं हैकिंग
गौरतलब है कि हैकिंग बीटीयू के कोर्स का ही हिस्सा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी द्वारा पढ़ाये गए कोर्स को स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ ही अख्तियार कर लिया। मामले में वीसी ने हैकर्स के  खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी: गैंग का गजब दिमाग, फर्जी खाते में फेक ऐप से लेनदेन, बाद में खाता बेच देते, अब तक 8 करोड़ का फ्रॉड

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में ऐसा कांड पहली बार:प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 55 लाख का सोना, निकालने के लिए जो किया वो शॉकिंग


 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें