वो भयानक पल: एक साथ खत्म हुई तीन पीढ़ी, पति-पत्नी और दादी और पोते की मौत, पढ़िए राजस्थान की हृदयविदारक घटना

उदयपुर के कुराबड़ में बंबोरा इलाके में सोमवार सुबह 9 बजे दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार लोग उछलकर सड़क से 20 फीट नीचे जा गिरे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2022 9:20 AM IST / Updated: Apr 18 2022, 02:53 PM IST

उदयपुर, राजस्थान एक तरफ भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है, दूसरी तरफ आए दिन सड़क हादसों से लोगों की जान जा रही हैं। उदयपुर में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार की टक्कर के बाद बाइक सवार चारो लोग हवा में उछलकर सड़क से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरे। टक्कर के बाद चारों के शव एक घंटे तक खून से लथपथ हालत में स्पॉट पर ही पड़े रहे, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

एक घंटे तक खून से लथपथ पड़ी रहीं लाशें
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट उदयपुर के कुराबड़ में बंबोरा इलाके में सोमवार सुबह 9 बजे हुआ। जहां एक बाइक से जा रहे युवक उसकी पत्नी, मां और 5 साल के बेटे को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिस जगह यह हादसा हुआ वह इलाका एकदम सुनसान था। इसलिए एक घंटे तक चारों के शव पड़े रहे। करीब 10 बजे जब लोगों की आवाजाही हुई तब कहीं जाकर उनकी नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचित कर बुलाया गया।

Latest Videos

पति-पत्नी और दादी और पोते सब खत्म
मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी अमि​त कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी सब बरामद कर मृतकों की पहचान कर ली है। मरने वाले एक ही परिवार से संबंध रखते थे। जो रिश्ते में पति-पत्नी और दादी और पोते थे। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर बंबोरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार भी बुरी हालत में मौके पर मिली है। लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। फिलहाल उसकी तालश की जा रही है।

हादसे में मरने वालों के नाम
1. परिवार के मुखिया, बाबूलाल
2. पत्नी डाई देवी
3. मां प्रेमी बाई 
4. 5 साल का बेटा छोटू 

इन गलतियों से मौत के मुंह में पहुंचा परिवार
घटना के बारे में रहागीरों और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शायद बाइक सवार हेलमेट पहना होता तो बच सकता था। वहीं बाइक पर चार लोगों के होने से चालक अपना आपा खो बैठा और हादसा हो गया। साथ कुछ लोग कार वाले की गलती बता रहे हैं। लोगों का का कहना है कि अगर कार ड्राइवर तेज रफ्तार में कार नहीं दौड़ा रहा होता तो भी बाइक सवार परिवार बच सकता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP