इस महिला ने किया भगवान राम के वंशज होने का दावा, कहा- उनके बेटे कुश के वंशज है हम

जयपुर के राजपरिवार की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वे भगवान राम के वंशज हैं। उनका कहना है कि ऐसा वह पांडुलिपियों और दस्‍तावेजों के आधार पर कह रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2019 8:51 AM IST

जयपुर: सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मसले को लेकर सुनवाई चल ही रही है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से श्रीराम के वंशज होने का दावा किया गया है। राजस्‍थान के राजसमंद क्षेत्र से बीजेपी सांसद और जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनका परिवार भगवान राम के पुत्र कुश का वंशज है। उन्होंने अपने पास उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया। दीया कुमारी ने  इन दस्‍तावेजों को सार्वजनिक भी किया है।


 दस्तावेज पैलेस में हैं मौजूद

Latest Videos

दीया कुमारी ने ट्वीट में कहा कि, " मैं यह दावा करती हूं कि हमारा परिवार श्रीराम से जुड़ा है। इस दावे के आधार पर इसकी वंशावली और दस्तावेज सिटी पैलेस के पोथीखाने में मौजूद हैं, जो ये साबित करते हैं कि अयोध्या का राम जन्म स्थान जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय के अधीन था।"  वंशावली और दस्तावेज के आधार पर यह परिवार खुद को भगवान राम की 309वीं पीढ़ी मानता है।


जल्द होना चाहिए मामले का फैसला

बता दें, कि बीते शुक्रवार को अयोध्‍या मामले की सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया था कि क्‍या भगवान राम के वंशज अयोध्‍या या दुनिया में हैं ? जिसके बाद ही राजकुमारी दीया का यह दावा सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट अब अयोध्या मामले में रोजाना सुनवाई कर रहा है।  भाजपा सांसद दीया कुमारी  ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा, "भगवान राम आस्था के प्रतीक हैं। राम मंदिर मामले की सुनवाई तेजी से हो और अदालत जल्द अपना फैसला सुनाए, यही हमारी मंशा है."

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी