जयपुर में मेयर चुनाव पर ब्रेक, बीजेपी में आक्रोश, कांग्रेस पर साजिश का आरोप

नगर निगम ग्रेटर जयपुर मेयर के चुनाव पर ब्रेक लगने के बाद भाजपा में जबरदस्त आक्रोश है।

जयपुर( Rajasthan). नगर निगम ग्रेटर जयपुर मेयर के चुनाव पर ब्रेक लगने के बाद भाजपा में जबरदस्त आक्रोश है। इस पर जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार व सरकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि सरकार साजिश रचने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है और आज इसी के चलते नगर निगम ग्रेटर जयपुर के चुनाव पर ब्रेक लगाया गया है।

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा बचाव के मुद्रा में है लेकिन कांग्रेस प्रहार के मुद्रा में है। कांग्रेस सरकार का प्रहार इतना बढ़ गया है कि वो अब सभी को साफ दिखाई देने लगा है। प्रहार इतना हावी हो गया है कि अन्याय, अत्याचार और साजिश करना शुरू कर दिया है। शर्मा ने बताया कि सरकार ने जब अत्याचार करना शुरू किया था तो हम न्यायालय की शरण में गए थे, लेकिन जब तक न्यायालय का फैसला आता तब तक सरकार ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी और फिर हम चुनावी प्रक्रिया में आ गए।

Latest Videos

भाजपा के पास है भारी बहुमत

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास बहुमत कल भी था और आज भी बहुमत है और कल भी बहुमत रहेगा। सरकार कितने भी षड़यंत्र रचने का काम कर ले हम हर षडयंत्र को विफल करने का काम करेंगे।शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को ब्रेक करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कल भी भाजपा की मेयर सौम्या गुर्जर थी और आज यदि निर्वाचन के माध्यम से मेयर बनती तो रश्मि सैनी बनती इसलिए भाजपा को कोई आपत्ति नहीं है हमारा कार्यकर्ता मेयर है।

सरकारी अधिकारी कर रहे सरकार की चापलूसी- शर्मा
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जिस तरीके से काम कर रही है और सत्ता की मद में जिस तरीके से अधिकारी काम कर रहे हैं यह गलत है। सरकारी अधिकारी अपने लोक कर्तव्य को भूलकर चापलूसी करने में जुटे हुए हैं। आने वाले समय में भाजपा ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करवा रही है। सत्ता की मलाई खाने वाले अधिकारियों को चापलूसी नहीं अपने लोक कर्तव्य के अनुसार कार्य करना चाहिए। सरकार गलत प्रक्रिया अपना कर जो कार्रवाई कर रही है वह सरासर गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun