राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बीती रात हनुमान मंदिर में चोरों ने अन्य सामान के साथ भगवान की आंख की चोरी कर ली। घटना का पता लगते मचा हड़कंप। वहीं बुजुर्ग बोले अब विपदा आएगी सब पर।
बूंदी (bundi). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के बूंदी शहर से है। खबर है कि चोरों ने हनुमान जी के एक मंदिर में चोरी की वारदात की हैं। खबर इसलिए विशेष है कि चोर मंदिर में चोरी करने के साथ ही हनुमान जी की आंख भी चुरा कर ले गए। आज सवेरे जब लोग पूजा पाठ करने के लिए वहां पहुंचे तो हनुमान जी के मंदिर की हालत देखकर और मूर्ति की स्थिति देखकर हंगामा मचा दिया। कुछ ही देर में मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि यह अनिष्ठ का संकेत है। ऐसा करने से विपदा आ सकती है। बूंदी की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला जिले के नैनवा थाने का है।
चमत्कारी भगवान की आंख चुरा ले गए चोर
बूंदी की नैनवा पुलिस ने बताया कि दुगारी गांव की यह घटना है। गांव के नजदीक बालाजी का एक मंदिर है। लोगों का कहना है कि मंदिर चमत्कारी है और मंगलवार एवं शनिवार को यहां मुराद मांगने से हर मुराद पूरी होती है। यही कारण है कि मंगलवार और शनिवार को यहां भारी भीड़ रहती है और सत्संग चलते हैं।
हीरे की आंख समझ कर ली चोरी, दी आंदोलन की धमकी
देर रात इसी मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से दानपेटीए पूजा पाठ का सामान चुराने के अलावा हनुमान जी की दायीं आंख भी चोरी कर ली। पुलिस का मानना है कि चोरों ने हीरे के लालच में यह आंख चोरी की है। उधर लोगों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द हनुमान जी की आंख नहीं बरामद करती तो उन लोगों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।
चोरी का सुन जमा हो रही भीड़, पुलिस ने आरोपी पकड़ने को बनाई टीम
चोरी की इस वारदात की सूचना जैसे जैसे लोगों तक पहुंच रही है मंदिर के बाहर भीड़ जमा होती जा रही है। उधर लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बूंदी पुलिस के अफसरों ने भी चोरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। लोगों का कहना है कि मंदिर काफी समय से बना हुआ है। मंदिर से आस्था के साथ ही भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं।