हे भगवान! मंदिर से चमत्कारी हनुमान जी की आंख ही चुरा ले गए चोर, बुजुर्गों को सता रहा ये डर

Published : Dec 17, 2022, 10:48 AM ISTUpdated : Dec 23, 2022, 09:49 AM IST
हे भगवान! मंदिर से चमत्कारी हनुमान जी की आंख ही चुरा ले गए चोर, बुजुर्गों को सता रहा ये डर

सार

राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बीती रात हनुमान मंदिर में चोरों ने अन्य सामान के साथ भगवान की आंख की चोरी कर ली। घटना का पता लगते मचा हड़कंप। वहीं बुजुर्ग बोले अब विपदा आएगी सब पर।

बूंदी (bundi). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के बूंदी शहर से है। खबर है कि चोरों ने हनुमान जी के एक मंदिर में चोरी की वारदात की हैं। खबर इसलिए विशेष है कि चोर मंदिर में चोरी करने के साथ ही हनुमान जी की आंख भी चुरा कर ले गए। आज सवेरे जब लोग पूजा पाठ करने के लिए वहां पहुंचे तो हनुमान जी के मंदिर की हालत देखकर और मूर्ति की स्थिति देखकर हंगामा मचा दिया। कुछ ही देर में मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि यह अनिष्ठ का संकेत है। ऐसा करने से विपदा आ सकती है। बूंदी की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला जिले के नैनवा थाने का है।

चमत्कारी भगवान की आंख चुरा ले गए चोर
बूंदी की नैनवा पुलिस ने बताया कि दुगारी गांव की यह घटना है। गांव के नजदीक बालाजी का एक मंदिर है। लोगों का कहना है कि मंदिर चमत्कारी है और मंगलवार एवं शनिवार को यहां मुराद मांगने से हर मुराद पूरी होती है। यही कारण है कि मंगलवार और शनिवार को यहां भारी भीड़ रहती है और सत्संग चलते हैं।

हीरे की आंख समझ कर ली चोरी, दी आंदोलन की धमकी
देर रात इसी मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से दानपेटीए पूजा पाठ का सामान चुराने के अलावा हनुमान जी की दायीं आंख भी चोरी कर ली। पुलिस का मानना है कि चोरों ने हीरे के लालच में यह आंख चोरी की है। उधर लोगों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द हनुमान जी की आंख नहीं बरामद करती तो उन लोगों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।

चोरी का सुन जमा हो रही भीड़, पुलिस ने आरोपी पकड़ने को बनाई टीम
चोरी की इस वारदात की सूचना जैसे जैसे लोगों तक पहुंच रही है मंदिर के बाहर भीड़ जमा होती जा रही है। उधर लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बूंदी पुलिस के अफसरों ने भी चोरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। लोगों का कहना है कि मंदिर काफी समय से बना हुआ है। मंदिर से आस्था के साथ ही भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़े-जयपुर में शादी की ये फोटो हैरान कर देगी, दूल्हे के स्वागत के दौरान दुल्हन की मां के साथ हो गई बड़ी अनहोनी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची