एक फोन कॉल न उठाने की इतनी खौफनाक सजा की देखने वालों का कांप उठा कलेजा, पुलिस के हत्थे चढ़ा सनकी आशिक

Published : Dec 19, 2022, 02:01 PM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 09:57 AM IST
एक फोन कॉल न उठाने की इतनी खौफनाक सजा की देखने वालों का कांप उठा कलेजा, पुलिस के हत्थे चढ़ा सनकी आशिक

सार

राजस्थान के बूंदी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां प्रेमिका ने बस एक बार प्रेमी का कॉल नहीं उठाया था। इसके बाद आरोपी इतना भड़क गया कि उसने सनक में लड़की को रूह कंपाने वाली सजा दे दी है। पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।

बूंदी ( bundi). राजस्थान में हत्याओं ने इस साल रिकॉर्ड बना लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस साल पिछले किसी भी साल की तुलना में हत्या की वारदातों में कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यहां मामूली सी बात पर लोग हत्या करने से नहीं चूक रहे और मर्डर भी बेहद जघन्य तरीक से। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बूंदी शहर से सामने आया है। 35 साल की एक महिला की लाश पुलिस को बूंदी के डाबी थाना इलाके से मिली थी। अब रविवार शाम पुलिस ने इस महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। महिला का नाम ज्ञानी देवी भील है और उसके प्रेमी का नाम चंद्र प्रकाश प्रजापति है।

पहचान न हो इसलिए कुचल दिया चेहरा
डाबी पुलिस ने बताया कि ज्ञानी देवी भील का शव शनिवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सड़क के पास मिला था। सड़क पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान वहां पर महिला की लाश मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि पूरे चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था ताकि पहचान मिटा दी जा सके। लेकिन वहीं पर काम कर रहा एक व्यक्ति महिला को पहचान गया। 

पति से था विवाद मिला प्रेमी, पर उसने दे दी खौफनाक मौत
पुलिस ने बताया कि ज्ञानी देवी भील नजदीक के गांव की रहने वाली थी। उसके पति से उसका विवाद था इस कारण वह पति को छोड़कर गांव में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी। गांव में रहने वाले चंद्र प्रकाश से उसके संबध थे। चंद्र प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से ज्ञानी उसका फोन नहीं उठा रही थी। शनिवार सवेरे मिलने के लिए बुलाया तो इसी बात पर विवाद हो गया था और विवाद में उसकी हत्या कर दी। ज्ञानी अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है और अब आरोपी को अरेस्ट कर आज कोर्ट में पेश किया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान का सबसे नृशंस हत्याकांडः टुकड़े खोजने में पसीना बहा रही पुलिस, आरोपी के बोल सुन खौल जाएगा आपका खून

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा