
जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती वैन में आग लग गई। वैन में चालक समेत 5 लोग सवार थे। अचानक इंजन से धुआं निकला। चालक वैन को रोककर इंजन चेक कर पाता इससे पहले ही आग इंजन से होती हुई ड्राइवर की सीट तक आ पहुंची। देखते ही देखते इंजन से आग की लपटें उठने लगी। हालांकि वक्त रहते फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
कुछ ही पल में वैन कबाड़ में बदल चुकी थी
अचानक लगी आग से लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने गाडी सड़क के किनारे रोकी और कूद गए। बाद में पुलिस पहुंची और दमकल को मौके पर बुलाया । दमकल ने आधे घंटे के बाद आग को पूरी तरीके से काबू कर लिया। लेकिन जब तक वैन कबाड़ में बदल चुकी थी। इससे पहले उदयपुर ...सीकर... झालावाड़ .. समेत कई जिलों में वाहनों में आग लगने की घटनाएं कुछ दिनों में सामने आ चुकी है।
चलती कार में लगी आग, सीट पर चिपककर रह गए शव
बता दें कि सोमवार को ही राजस्थान के बांरा जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया था। जहां शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक कार भीषण आ लग गई थी। यह आग इतनी भयानक थी कि कार सवार चार लोगों में से एक मासूम बच्चे समेत 2 लोग अंदर ही जिंदा जल गए थे। आग कितनी विकराल थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव सीट पर चिपक कर रह गए थे। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुखद बात यह है कि कार में जिंदा जले दोनों लोग चाचा-भतीजा थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।