राजस्थान से आई शर्मनाक खबर: बेटे ने कैंसर पीड़ित पिता को बेरहमी से पीटा, बहू ने भी पार की सारी हदें

राजस्थान की राजधानी जयपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता को उसके बेटा-बहू ने जानवरों की तरह पीटा। इतना ही नहीं उसकी दवाइयां कचरे में फेंक दीं। वह लाचार रोता-बिलखता रहा, लेकिन 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 1:19 PM IST


जयपुर (राजस्थान). कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, अगर घर में किसी को हो जाए तो पूरा परिवार टेंशन में आ जाता है। तमाम जगह मरीज का इलाज कराने लगता है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता को जानवरों की तरह लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित पिता ने अब बेटा-बहू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

पिता चीखता रहा, लेकिन कोई तरस नहीं आया
दरअसल, यह मामला जयपुर के महेश नगर थाने का है। जहां कैंसर पीड़ित बुजुर्ग रामजीलाल (65) बेटा सुशील (35) और बहू मंजू वर्मा (33) के साथ रहते हैं। लेकिन बुधवार के दिन इन्हीं बेटे-बहू ने उनको बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं बहू ने तो ससुर की कैंसर की दवाइयां कचरे में फेंक दीं। बुजुर्ग रोता-बिलखता रहा, लेकिन उनको कोई तरस नहीं आया। अंत में दुखी होकर पिता  थाने पहुंचा और बेटे-बहू के खिलाफ मामला दर्ज बचाने की गुहार लगाई।

Latest Videos

 कपड़े धोने वाला डंडे से पिता को बेटे ने पीटा
बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर  थाना अधिकारी सज्जन सिंह कविया ने बताया कि उनके छोटे बेटे सुशील और उसकी पत्नी मंजू ने उसके साथ मारपीट की। दोनों आए दिन आपस में पैसे को लेकर लड़त-झगड़ते हैं। दो दिन पहले उनका जमकर विवाद हो रहा था, मैंने उनको समझाया तो उन्होंने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। साथ ही वह पैस मांगने लगे, जब मैंने देने से मना कर दिया तो बेटा बाथरुम में गया और कपड़े धोने वाला डंडा लेकर आया और पीटने लगा। बहू ने इसमें उसका साथ दिया।

बुजुर्ग पिता की पेंशन से ही चलता है घर
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी  सज्जन सिंह कविया ने आरोपी बेटा-बहू सुशील और मंजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित पिता ने बताया कि वह  पेंशन डिपार्टमेंट से ही रिटायर हुए हैं। उनको 20 से 25 हजार रुपए की पेंशन आती है, इसी से उनका घर चलता है। लेकिन फिर भी बेटा-बहू मुझसे आए दिन पैसा मांगते हैं, अगर नहीं देता हूं तो मारपीट करने लगते हैं। बुधवार को जब उन्होंने पीटा तो मैंने अपने बड़े बेटे रमेश को बुलाया था। लेकिन, दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख