राजस्थान में रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, महिलाओं ने कर दिया कांड, थाने लाई तो भी मचा दिया बवाल

Published : Oct 11, 2022, 03:27 PM IST
राजस्थान में रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, महिलाओं ने कर दिया कांड, थाने लाई तो भी मचा दिया बवाल

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस को महिलाओं ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब वे थाने पहुंची तो वहां भी हंगामा मचा दिया। मामला मंगलवार के दिन हुआ है।

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डेढ़ साल से रेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को जब पुलिस पकड़ने गई तो आरोपी के घर की महिलाओं ने 3 पुलिसकर्मियों पर ही चाकू गोद दिए। घटना में तीनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें एक थाना अधिकारी भी शामिल है। मामला यहां ही नहीं थमा जब पुलिस महिलाओं को थाने लेकर आई तो यहां भी रेप के आरोपी की पत्नी ने थानाधिकारी के कमरे में रखी कांच की टेबल को तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

वारंट ले घर पुहंचे तो कर दिया हंगामा
दरअसल चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना इलाके का है। यहां रेप के मामले में इमरान नाम का एक आरोपी डेढ़ साल से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी हो गया। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ है। ऐसे में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सुबह करीब 8:00 बजे के लगभग आरोपी के घर पर दबिश दी गई। जैसे ही दो पुलिसकर्मी धर्मपाल और भीमाराम घर के अंदर घुसे तो आरोपी इमरान और उसके परिवार ने दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी इमरान को पकड़ने की कोशिश की तो उसके घर वालों ने पुलिसकर्मियों पर सर यह लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस आरोपी इमरान और उसकी पत्नी को पकड़कर पुलिस थाने लेकर आई।

पुलिस थाने पहुंच भी मचाया हंगामा
थाने पर पहुंचते ही थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने इमरान और उसकी पत्नी को अपने चेंबर में बुलाया। इस दौरान इमरान की पत्नी ने यहां हंगामा किया और थानाधिकारी की टेबल पर रखे कांच को तोड़ दिया। जो थानाधिकारी के पैर में जा लगा। जिससे वह भी घायल हो गए। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। चित्तौड़गढ़ एसपी मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- रेयरेस्ट ऑफ द रेयर क्राइम: 108 साल की महिला के पैर काट डाले, 2 दिन तपड़ने के बाद दर्दनाक मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट