लेडी IAS के प्यार में दीवाना हुआ CISF का कमांडेंट, वकील दोस्त के संग मिलकर रची साजिश

यह मामला एकतरफा प्यार का है। प्रेमी भी कोई सड़कछाप मजनू नहीं, CISF का कमांडेट है। उसे एक IAS से मोहब्बत हो गई। लेकिन लेडी आफिसर को इसकी भनक नहीं थी। पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि आशिकी बदले की आग में बदल गई। पढ़िए चौंकाने वाली कहानी..

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 9:54 AM IST

जयपुर. इस एकतरफा प्रेम की जमीन राजस्थान है। इसके बीज यहीं पड़े थे। आरोपी रंजन प्रताप सिंह CISF में कमांडेंट है। फिलहाल वो डेपुटेशन पर विदेश मंत्रालय में पोस्टेड है। बताते हैं कि राजस्थान में ट्रेनिंग के दौरान रंजन प्रताप की मुलाकात राजस्थान में कार्यरत एक लेडी IAS से हुई। रंजन उससे एकतरफा प्यार करने लगा। लेकिन महिला को इसकी रत्तीभर भी खबर नहीं थी। अचानक आरोपी को न जाने क्या हुआ कि वो बदले की भावना में आ गया। उसने महिला के पति को ड्रग्स तस्करी में फंसाने की साजिश रच डाली। लेकिन वो नाकाम रहा। मामला खुलते ही कमांडेंट अपने साथी दोस्त के साथ अब पुलिस की गिरफ़्त में है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी मूलत: यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। 42 साल का रंजन प्रताप अभी दिल्ली के साकेत इलाके में रहता है। वो मिनिस्ट्री ऑफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक निकेतन वाले दफ़्तर में सीनियर कंसल्टेंट अमित सावंत को ड्रग्स तस्करी में फंसाने की कोशिश कर रहा था। 

Latest Videos

यह रची थी साजिश...
9 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस और CISF को एक अनजान कॉल से सूचना मिली कि इलेक्ट्रॉनिक निकेतन में खड़ी एक कार में ड्रग्स रखा है। जब कार की जांच की गई, तो उसमें करीब 500 ग्राम चरस के पैकेट मिले। मामला दिल्ली पुलिस को सौंपा गया। जब पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स की जांच की, तो वो मेहरोली के रहने वाले एक शख्स का निकला। उसने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने जरूरत बताकर उसके मोबाइल से कॉल किया था। बाद में जब CCTV खंगाले गए, तो उसमें पर्दे लगी एक कार नजर आई। उसके ग्लास पर विदेश मंत्रालय का स्टीकर चिपका था। इस तरह पुलिस कमांडेंट तक पहुंच गई। कमांडेंट की मदद उसके दोस्त नीरज चौहान ने की थी, जो एक वकील है। आरोपी अलीगढ़ से चरस लेकर आए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts