राजस्थान के इन 3 शहरों में अब 5G: सिंपल स्टेप 1000 MBPS स्पीड, कुछ ही सेंकड में डाउनलोड़ हो जाएगी फिल्म

बधाई हो रिलायंस जियो ने राजस्थान के नाथद्वारा से 5G नेटवर्क सेवा शुरू करने के बाद  जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में फाइव जी सेवा शुरू हो गई है। जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 7, 2023 8:03 AM IST / Updated: Jan 07 2023, 04:53 PM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर , जोधपुर और उदयपुर.....। इन तीन शहरों में आप रहते हैं और आपके पास जियो की सिम है तो आज से आपकी मौज हो गई। राजस्थान के इन शहरों में अभी बारह बजे सीएम अशोक गहलोत ने फाइव जी सेवा शुरु कर दी हैं। जयपुर के झालाना इलाके में स्थित टैक्नो हब में एक कार्यक्रम के आयोजन में सीएम ने इसकी शुरुआत कर दी है। आज दोपहर बारह बजे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सेवा के बाद अब लाखों उपभोक्ताओं को इंटरनेट का नया युग जीने को मिलेगा। इन तीन शहरों में जियो के करीब चार से पांच लाख उपभोक्ता हैं। जियो के बाद जल्द ही एयरटेल भी जयपुर समेत कुछ शहरों में फाइव जी की शुरुआत करने वाली है। 

1000 एमबीपीएस की स्पीड, यानि वॉशरुम जाकर लौटेंगे तब तक तीन घंटे की मूवी हो जाएगी डाउनलोड
जियो के यूजर्स के लिए नया अनुभव शुरु हो गया है आज से। बस कुछ सिंपल स्टैप और आप फोर जी से फाइव जी हो जाएंगे...। जियो के एप में जाकर बस सैटिंग चेंज करनी होगी और फिर आपका फोन बंद होने के बार अपग्रेड हो जाएगा। इस अपग्रेड के बाद चार से पांच जीबी तक की फाइल को आप बस पांच से छह सैकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। यानि एक बार वॉशरुप जाकर वापस लौटेंगे तो आपको आपकी मूवी डाउनलोड मिलेगी। 

Latest Videos

फाइव जी के लिए एक्स्ट्रा नहीं देना होगा कोई पैसा
कंपनी का कहना है कि फिलहाल फाइव जी के लिए आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा । बताया जा रहा है कि कंपनी मार्च महीने से नए रेंटल पैक लेकर आएगी और उसके बाद ज्यादा पैसा लिया जा सकेगा।  उल्लेखनीय है कि जियो के बारे में अंबानी परिवार ने पिछले दिनों राजसमंद जिले में नाथद्वारा मंदिर से शुरुआत की थी। राजसमंद जिले को सबसे पहले फाइव जी कर दिया गया था और अब बाकि जिलों को भी स्टेप बाई स्टेप अपग्रेड किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- RPSC पेपर लीक मामलाः BJPसांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया एक और धमाका, इस अफसर पर लगाए आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri