राजस्थान के इन 3 शहरों में अब 5G: सिंपल स्टेप 1000 MBPS स्पीड, कुछ ही सेंकड में डाउनलोड़ हो जाएगी फिल्म

Published : Jan 07, 2023, 01:33 PM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 04:53 PM IST
 राजस्थान के इन 3 शहरों में अब 5G: सिंपल स्टेप 1000 MBPS स्पीड,  कुछ ही सेंकड में डाउनलोड़ हो जाएगी फिल्म

सार

बधाई हो रिलायंस जियो ने राजस्थान के नाथद्वारा से 5G नेटवर्क सेवा शुरू करने के बाद  जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में फाइव जी सेवा शुरू हो गई है। जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया

जयपुर (राजस्थान). जयपुर , जोधपुर और उदयपुर.....। इन तीन शहरों में आप रहते हैं और आपके पास जियो की सिम है तो आज से आपकी मौज हो गई। राजस्थान के इन शहरों में अभी बारह बजे सीएम अशोक गहलोत ने फाइव जी सेवा शुरु कर दी हैं। जयपुर के झालाना इलाके में स्थित टैक्नो हब में एक कार्यक्रम के आयोजन में सीएम ने इसकी शुरुआत कर दी है। आज दोपहर बारह बजे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सेवा के बाद अब लाखों उपभोक्ताओं को इंटरनेट का नया युग जीने को मिलेगा। इन तीन शहरों में जियो के करीब चार से पांच लाख उपभोक्ता हैं। जियो के बाद जल्द ही एयरटेल भी जयपुर समेत कुछ शहरों में फाइव जी की शुरुआत करने वाली है। 

1000 एमबीपीएस की स्पीड, यानि वॉशरुम जाकर लौटेंगे तब तक तीन घंटे की मूवी हो जाएगी डाउनलोड
जियो के यूजर्स के लिए नया अनुभव शुरु हो गया है आज से। बस कुछ सिंपल स्टैप और आप फोर जी से फाइव जी हो जाएंगे...। जियो के एप में जाकर बस सैटिंग चेंज करनी होगी और फिर आपका फोन बंद होने के बार अपग्रेड हो जाएगा। इस अपग्रेड के बाद चार से पांच जीबी तक की फाइल को आप बस पांच से छह सैकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। यानि एक बार वॉशरुप जाकर वापस लौटेंगे तो आपको आपकी मूवी डाउनलोड मिलेगी। 

फाइव जी के लिए एक्स्ट्रा नहीं देना होगा कोई पैसा
कंपनी का कहना है कि फिलहाल फाइव जी के लिए आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा । बताया जा रहा है कि कंपनी मार्च महीने से नए रेंटल पैक लेकर आएगी और उसके बाद ज्यादा पैसा लिया जा सकेगा।  उल्लेखनीय है कि जियो के बारे में अंबानी परिवार ने पिछले दिनों राजसमंद जिले में नाथद्वारा मंदिर से शुरुआत की थी। राजसमंद जिले को सबसे पहले फाइव जी कर दिया गया था और अब बाकि जिलों को भी स्टेप बाई स्टेप अपग्रेड किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- RPSC पेपर लीक मामलाः BJPसांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया एक और धमाका, इस अफसर पर लगाए आरोप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया