राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के नेता तीन दिन 2024 के आमचुनाव और अन्य राजनीतिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा है कि पार्टी में 'एक परिवार, एक टिकट' पर सर्वसम्मति है।
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र (Chintan Shivir) से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि पार्टी एक परिवार, एक टिकट के नियम पर पूरी तरह से एकमत है। उन्होंने सम्मेलन के बाद पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव का वादा किया।
उन्होंने कहा कि पैनल के सदस्य लगभग पूरी तरह से इस बात पर एकमत हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पार्टी के नेता अपने परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों को पार्टी में बिना काम किए टिकट नहीं दें। टिकट लेने के लिए पहले पार्टी में कम से कम 5 साल काम करना होगा। कोई भी व्यक्ति जो लगातार पद धारण कर रहा है उसे पद छोड़ना होगा और उस व्यक्ति के उसी पद पर वापस आने पर तीन साल की कूलिंग अवधि होगी।
नव संकल्प चिंतन शिविर में बनेगी 2024 के चुनाव की रणनीति
बता दें कि आज से राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार सदस्य शामिल हो रहे हैं। इस बैठक को 'नव संकल्प चिंतन शिविर' नाम दिया गया है। इसमें 2024 के आम चुनावों की रणनीति, ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने और आने वाली चुनावी चुनौतियों के लिए तैयारी पर विचार-विमर्श किया जाएगा। नव संकल्प शिविर शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ शुरू होगा। इसके बाद छह विषयों - राजनीति, संगठन, अर्थव्यवस्था, सामाजिक कल्याण, युवा और कृषि पर 'मैराथन' चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें- चिंतन शिविर से पहले राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी, राहुल गांधी का स्वागत करने अलग-अलग पहुंचा गहलोत-पायलट खेमा
चिंतन शिविर से पहले दिखी गुटबाजी
चिंतन शिविर से पहले ही राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी सामने आ गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक कार्यकर्ता अलग-अलग खेमों में नजर आए। राहुल गांधी के रेलवे स्टेशन पर आते ही दोनों पक्षों ने अपने अपने नेता के जयकारे लगाकर शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे से तेज नारे लगाने को लेकर होड़ दिखी।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: सच को सामने लाने के लिए कल से शुरू होगी कार्यवाही, 17 मई तक होगी पूरी रिपोर्ट तैयार