एसडीएम को बंधक बनाने वाले कांग्रेसी एमएलए पर हुआ केस दर्ज। इससे नाराज हो दिया पद से इस्तीफा, सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं को भी भेजी कॉपी।
जयपुर.डूंगरपुर में एसडीएम को बंधक बनाने के आरोप में कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा पर एफ आई आर दर्ज हो गई है । FIR दर्ज होने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि नाराज कांग्रेसी विधायक और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया । उन्होंने मुख्यमंत्री समेत सोनिया गांधी, अजय माकन, सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य दिग्गज नेताओं को अपने इस्तीफे की कॉपी भेज दी । घोगरा के इस्तीफा का यह नया मामला सरकार के गले पड़ता जा रहा है । इस मामले में अन्य विधायक भी घोघरा के साथ आकर खड़े हो रहे हैं ।
यह है पूरा मामला
दरअसल मंगलवार को डूंगरपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान गणेश घोघरा और उनके समर्थकों का एसडीएम सहित अन्य सरकारी अधिकारियों से कुछ विवाद हो गया था। उसके बाद इन अधिकारियों को घोघरा और उनके समर्थकों ने एक कमरे में कुछ देर के लिए बंद कर दिया था । जिस पर डूंगरपुर तहसीलदार की ओर से घोघरा और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
CM समेत बड़े नेताओं को भेजा इस्तीफा
घोगरा बोले सत्तारूढ़ पार्टी होने के बाद भी विधायक की ही नहीं चलती तो ऐसे पद की क्या जरूरत है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे गए अपने इस्तीफा पत्र में विधायक ने लिखा है कि वे प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलए भी है। वह जनता के संबंधित काम से ही गए थे। तहसीलदार और एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने काम में रुचि नहीं दिखा रहे थे। इस कारण मामला बढा और नौबत यहां तक आ पहुंची । MLA ने कहा कि इस तरह दबाव में काम करना नहीं चाहते, इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री या अन्य दिग्गज नेताओं की तरफ से तो अभी तक कोई बयान नहीं आया है । लेकिन प्रतापगढ़ एमएलए समेत अन्य कुछ
नेताओं ने घोगरा का साथ देते हुए कहा है कि विधायक जनता की ओर से चुनकर भेजे जाते हैं, उनके काम कराने की जिम्मेदारी विधायकों की होती है।