राजस्थान में गहलोत सरकार की नई मुसीबत- कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने दिया इस्तीफा

एसडीएम को बंधक बनाने वाले कांग्रेसी एमएलए पर हुआ केस दर्ज। इससे नाराज हो दिया पद से इस्तीफा, सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं को भी भेजी कॉपी।

जयपुर.डूंगरपुर में एसडीएम को बंधक बनाने के आरोप में कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा पर एफ आई आर दर्ज हो गई है । FIR  दर्ज होने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि नाराज कांग्रेसी विधायक और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया । उन्होंने मुख्यमंत्री समेत सोनिया गांधी, अजय माकन, सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य दिग्गज नेताओं को अपने इस्तीफे की कॉपी भेज दी । घोगरा के इस्तीफा का यह नया मामला सरकार के गले पड़ता जा रहा है । इस मामले में अन्य विधायक भी घोघरा के साथ आकर खड़े हो रहे हैं । 

यह है पूरा मामला
 
दरअसल मंगलवार को डूंगरपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान गणेश घोघरा और उनके समर्थकों का एसडीएम सहित अन्य सरकारी अधिकारियों से कुछ विवाद हो गया था। उसके बाद इन अधिकारियों को घोघरा और उनके समर्थकों ने एक कमरे में कुछ देर के लिए बंद कर दिया था । जिस पर डूंगरपुर तहसीलदार की ओर से घोघरा और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । 

Latest Videos

CM समेत बड़े नेताओं को भेजा इस्तीफा
घोगरा बोले सत्तारूढ़ पार्टी होने के बाद भी विधायक की ही नहीं चलती तो ऐसे पद की क्या जरूरत है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे गए अपने इस्तीफा पत्र में विधायक ने लिखा है कि वे प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलए भी है। वह जनता के संबंधित काम से ही गए थे। तहसीलदार और एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने काम में रुचि नहीं दिखा रहे थे। इस कारण मामला बढा और नौबत यहां तक आ पहुंची । MLA ने कहा कि इस तरह दबाव में काम करना नहीं चाहते, इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री या अन्य दिग्गज नेताओं की तरफ से तो अभी तक कोई बयान नहीं आया है । लेकिन प्रतापगढ़ एमएलए समेत अन्य कुछ
नेताओं ने घोगरा का साथ देते हुए कहा है कि विधायक जनता की ओर से चुनकर भेजे जाते हैं, उनके काम कराने की जिम्मेदारी विधायकों की होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts