Video: राजस्थान में बारिश ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड, औसत से ज्यादा बरसे मेघ...ऑवर फ्लो हुए बांध

राजस्थान में बारिश ने 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है। जोधपुर,उदयपुर संभाग में इस साल जमकर खूब बारिश हुई है जिससे भीलवाड़ा,बांसवाड़ा, सिरोही,जालौर जैसे क्षेत्रों में स्थित बांध हुए ओवरफ्लो हो गए हैं

पिछले 5 सालों की तुलना में राजस्थान में इस बार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  जोधपुर संभाग, उदयपुर संभाग में इतनी बारिश हुई है जितनी बारिश पिछले कई सालों में नहीं हुई । लगातार बारिश के चलते उदयपुर ,भीलवाड़ा ,बांसवाड़ा , सिरोही ,जालौर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित बांध ओवरफ्लो हो गए हैं । नदियों पर चादर चलने लगी है और सड़कों पर पानी आने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने लगे हैं। उधर एक करोड़ लोगों के लिए पानी सप्लाई करने वाला जयपुर के नजदीक टोंक में स्थित बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।  राजस्थान में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है और औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है।  मौसम विभाग के अनुसार अब 17 अगस्त से कुछ दिन के लिए भारी बारिश पर ब्रेक लग सकता है।

राजस्थान में बारिश ने 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है। जोधपुर,उदयपुर संभाग में इस साल जमकर खूब बारिश हुई है जिससे भीलवाड़ा,बांसवाड़ा, सिरोही,जालौर जैसे क्षेत्रों में स्थित बांध हुए ओवरफ्लो हो गए हैं। कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें पानी ओवर होते हुए दिखाई दे रहा है। बूंदी में हुई बरसात के बाद जैतसागर झील से की जा रही पानी की निकासी। सिरोही के आबूरोड क्षेत्र में रात में तेज बारिश हुई जिसके बाद मोरथला पुल का पिलर बहा गया। मोरथला गांव को तरतोली व शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर ये पुल बना हुआ है। रात्रि में बत्तीसा नाले व बनासी नदी में पानी की आवक की गई। सिरोही में 24 घण्टे में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कालीसिंध बांध, पिंडवाड़ा तहसील का भूला बांध और बीसलपुर बांध इस समय प्रकृति की खूबसूरती को संजोए तेजी से ओवर फ्लो हो रहे हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब मौसम राजस्थान में कुछ ब्रेक लेगा। कुछ दिन के बाद एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो सकता है। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान