राजस्थान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गर्ल्स कॉलेज के गुरुजी का छात्रा से बोले बाल खुले रखकर, लिपस्टिक लगाकर आया करो ना, मस्त लगती हो... पड़ने वाला है उन पर भारी। पुलिस में शिकायत के बाद होगी कार्यवाही।
दौसा (dausa). जयपुर से सटे दौसा शहर में गर्वमेंट गर्ल्स कॉलेज का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों ने अपने ही कॉलेज के एक गुरुजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस पहले तो केस ही दर्ज नहीं कर रही थी शिकायत लेकर ही निपटाने की तैयारी में थी, लेकिन बाद में जब दबाव आने लगा तो केस दर्ज किया गया है । अब गुरुजी को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच बांदीकुई थाना पुलिस कर रही है।
मांगों को लेकर मैनेजमेंट से हुआ विवाद
पुलिस ने कहा कि 18 नवम्बर से यह घटनाक्रम शुरु हुआ था। उस दिन कॉलेज की कुछ लड़कियों ने छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ मिलकर हंगामा किया था। आरोप लगाया गया है कि वे जबरन अपनी मांगे मनवाना चाह रही थीं जबकि कॉलेज प्रबंधन ने उनकी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा था। इस बात को लेकर मैनेजमेंट और लड़कियों में ज्यादा बवाल हुआ तो कुछ लड़कियों के खिलाफ नामजद शिकायत बांदीकुई थाने में दे दी गई। लड़कियों ने प्रीसिंपल के कमरे के अलावा अन्य कुछ कमरों को भी लॉक कर दिया था।
प्रिसिंपल पर लगाए परेशान करने के आरोप
बाद में अब रविवार शाम तीन लड़कियों ने प्रिसिंपल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि प्रिसिंपल उन पर गंदी नजर रखते हैं। उन्होनें पुलिस को बताया कि कॉलेज में आने पर वे शॉट्स पहनने को बोलते हैं, परेशान करते हैं, कहते हैं कि लिपिस्टिक लगाकर आया करा, बाल खुले रखा करो... क्यूट लगती हो। पुलिस ने प्रिसिंपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनो पक्षों से जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े- प्रिसिंपल ने उतार दी छात्र की पैंट, शर्मिंदगी में आपबीती का वीडियो बनाकर दे दी जान