पुलिस को आशंका कि बदमाश की हत्या गैंगवार में हुई है। रातभर पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश देती रहीं। हालांकि पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लग पाया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।
दौसा : राजस्थान (Rajasthan) में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) की तरह ही एक बार फिर गैंगवार में एक और बदमाश का मर्डर कर दिया गया है। मामला दौसा (Dausa) जिसे का है। जीतू बोरोदा का बीती रात अपहरण कर लिया गया। इसके कुछ ही देर बाद उसकी लाश खून से सनी मिली। बताया जा रहा है कि बीघावास मोड़ के पास कार से आए बदमाशों ने उसे किडनैप किया और उसकी हत्या कर दी। शव को बांसखो के पास फेंक दिया। जीतू के खिलाफ आठ केस दर्ज हैं। हत्या के बाद पुलिस ने उसके शव को जयपुर के SMS अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है।
अपहरण, हत्या को सोशल मीडिया पर लाइव
जानकारी के मुताबिक जीतू बोरोदा एक बड़ा अपराधी था। उसकी विरोधी गैंग ने दौसा से उसका अपहरण किया और उसे पीटते हुए जयपुर (Jaipur) लाए। यहां लाकर देर रात उसे फिर पीटा, उसकी गाड़ी तोड़ दी और उसके बाद उसके पैरों में आठ गोलियां मारी। इसके बाद शव को सड़क पर फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। मारपीट करने से लेकर मर्डर करने तक का पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर भी लाइव करना बताया जा रहा है, हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।
वीडियो देख सक्रिय हुई पुलिस
इस लाइव वीडियो को देखर पुलिस एक्टिव हुई और शव के पास पहुंची।जीतू बोरोदा पर दौसा जिले में ही आठ से ज्यादा केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि उसकी शादी इसी महीने 25 मई को होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच उसकी हत्या की खबर से हड़कंप मच गया है। उसके इलाके में सन्नाटा है।
दौसा में अपहरण, जयपुर में हत्या
पुलिस ने बताया कि दौसा के सदर थाना इलाके से उसका अपहरण किया गया था और उसके बाद जयपुर तक लाने के दौरान उसके साथ मारपीट की जाती रही। जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित बासखों गांव में सड़क पर उसका शव मिला। उसके पैरों में आठ गोलियां मारी गई थी। बताया जा रहा है कि जिस विरोधी पक्ष ने उसे मारा है। उस पर जीतू से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। दोनों के बीच एक प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।
बढ़ सकता है विवाद
जयपुर में जीतू बोरोदा की लाश मिलने के बाद दौसा एसपी जयपुर पहुंचे और शव को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया। मोर्चरी के बाहर सुरक्षा लगाई है। लेकिन इस बीच दौसा में अब विवाद बढ़ने की आशंका नजर आ रही है। दौसा में परिजनों और साथियों ने शव रखकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। हालांकि परिजनों से पुलिस भी समझाइश दे रही है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के देवा गुर्जर मर्डर का खुला राज: जिसके कारण जिगरी दोस्त ने की हत्या, पहले पत्नी को बता चुका था वजह
इसे भी पढ़ें-जिगरी यार ही निकला गद्दार : देवा गुर्जर ने जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने दी दर्दनाक मौत