राजस्थान की ये खबर कर देगी हैरानः एग्जाम सेंटर पर टीचर करते रहे इंतजार, नहीं पहुंचे छात्र

राजस्थान के दौसा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आरपीएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पंजाब विषय के पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर नहीं पहुंचे छात्र। टीचर सेंटर में कैंडिडेट का इंतजार ही करते रह गए।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 27, 2022 2:25 PM IST / Updated: Dec 27 2022, 08:08 PM IST

दोसा (dausa). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। शनिवार को राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती अध्यापक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस पेपर लीक की घटना के बाद आज जो नजारा सामने आया है आज से पहले कभी सामने नहीं आया। इस नजारें ने शिक्षक को सोचने पर ही मजबूर कर दिया।

जनवरी 2023 में लिया जाएगा लीक हुआ पेपर
दरअसल सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती अध्यापक परीक्षा 21 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक चली। इस दौरान 13 लाख अभ्यर्थियों ने राजस्थान के 1300 से भी ज्यादा परीक्षा सेंटर पर परीक्षा दी। सुबह और दोपहर की पारी में होने वाली 14 परीक्षा में से 13 परीक्षा सही तरह से संपन्न करा दी गई। लेकिन जनरल नॉलेज का पेपर आउट हो जाने के कारण इस परीक्षा को अगले साल जनवरी में कराने की डेट सामने आई। 

पेपर देने ही नहीं पहुंचे कैंडिडेट, टीचर करते रहे इंतजार
इस सभी घटनाक्रम के बाद आज जो नजारा सामने आया वह हैरान करने वाला था। आज दौसा जिले के रामकरण जोशी स्कूल में परीक्षा का सेंटर आया था। जिसमें आरपीएससी के तहत पंजाब विषय का प्रश्न पत्र दोपहर 2:00 बजे से शुरू होना था। इस परीक्षा के होने से पहले ही सेंटर पर पेपर पहुंचा दिया गया था। लेकिन 2:00 से इंतजार करते हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी परीक्षा देने के लिए इस सेंटर पर परीक्षार्थी आए ही नहीं।

प्रदेश में पहला ऐसा मौका, कैंडिडेट पहुंचे ही नहीं
कैंडिडेट की अनुपस्थिति के चलते 4:30 बजे तब सेंटर को बंद कर दिया गया। प्रदेश में संभवतः इस तरह का यह पहला ही मौका सामने आया है जब परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं आए, जबकि उनकी संख्या 1 से ज्यादा थी। दरअसल इस सेंटर पर आज पंजाब विषय की परीक्षा देने के लिए 3 परीक्षार्थियों का सेंटर आया था। लेकिन तीनों ही परीक्षा देने नहीं पहुंचे। 

उल्लेखनीय है की पेपर लीक होने से राजस्थान सरकार की छवि एक बार फिर से खराब हुई है। वहीं इस पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़े- RPSC पेपर लीक मामले में बीजेपी MP किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया बड़ा धमाका, दे दी इस बात की चेतावनी

Share this article
click me!