फरिश्ताा बनकर आए इस ग्रामीण ने बचाई सैकड़ों लोगों की जान, लाल कपड़ा लेकर आधे घंटे तक पटरी पर दौड़ता रहा

एक युवक की वजह से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। लाल कपड़ा लेकर वो पटरी पर जब तक दौड़ता रहा तब तक ट्रेन नहीं रुक गई। ट्रेन चालक ने युवक को दौड़ता देखा तो तत्काल इमरजेंसी ब्रेक दिए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2019 10:14 AM IST / Updated: Sep 02 2019, 03:48 PM IST

दौसा (राजस्थान). सैंकड़ों लोगों के लिए एक युवक फरिश्ताा बनकर आया और उनकी जान बचा ली। युवक की वजह से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। लाल कपड़ा लेकर वो पटरी पर जब तक दौड़ता रहा तब तक ट्रेन नहीं रुक गई। ट्रेन चालक ने युवक को दौड़ता देखा तो तत्काल इमरजेंसी ब्रेक दिए।

यह मामला है सोमवार का है। जब जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी बांदीकुई स्टेशन से रवाना होकर दिल्ली की तरफ आ रही थी। उसी दौरन ग्रामीण कजोड़मल शर्मा की नजर पटरी पर पड़ी तो उसने देखा कि पटरी में फ्रैक्चर है, अगर यहां से ट्रेन निकल गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। युवक बिना कुछ सोचे समझे पटरी पर लाल कपड़ा लेकर दौडने लगा। क्योंकि उसे पता था कि ट्रेन चालक लाल कपड़ा देखेगा तो जरुर ब्रेक लगा देगा। युवक को पता था कि यह टाइम ट्रेन के आने का है। 

Latest Videos

20 मिनट तर खड़ी रही ट्रेन
किसी तरह रेलवे अधिकारियों को ट्रैक फ्रैक्चर होने के बारे में जानकारी दी गई। करीब 20 मिनट में रेलवे की टीम ने पटरी को दुरस्त करके ट्रेन को रवाना कर दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण पटरियों में फ्रैक्चर होते हैं। यह फ्रैक्चर 15 एमएम का था।

महिला से चुनरी मांगी और ट्रेन की तरफ दौड़ लगा दी
जब युवक ने देखा कि वह कैसे इस ट्रेन को रोकेगा तो उसने ट्रैक के किनारे खड़ी एक महिला से लाल रंग की चुनरी मांगी और ट्रेन की ओर दौड़ लगा दी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण पटरियों में फ्रैक्चर होते हैं। यह फ्रैक्चर 15 एमएम का था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट