अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद विधायक ने किया सरेंडर, बिजली कर्मचारी का हाथ-पैर तोड़, गर्दन पर रखा था पैर

धौलपुर से कांग्रेस विधायक गिर्राज प्रसाद मलिंगा ने आज बुधवार को जयपुर आकर पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर कर दिया। हालांकि इससे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। एमएलए पर और उनके साथियों पर बिजली विभाग के कार्मिक से भयंकर मारपीट करने का आरोप है। उन पर जानलेवा हमले की धाराओं सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जयपुर (राजस्थान) . धौलपुर में पिछले दिनों बिजली विभाग के कार्मिकों से भयंकर मारपीट करने के आरोप में आरोपित धौलपुर एमएलए गिर्राज प्रसाद मलिंगा को आज जयपुर पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर करना पड़ा। इससे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात करने के बाद वे सीधे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और वहां पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। इस दौरान राज्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद गुड़ा भी उनके के साथ मौजूद रहे।  

विधायक ने कई जगह से तोड़ दी थीं हड्डियां
एमएलए पर और उनके साथियों पर बिजली विभाग के कार्मिक से भयंकर मारपीट करने का आरोप है। कार्मिक की हाथ और पैर की हड्डियां कई जगह से तोड़ दी गई थी उसके बाद एमएलए समेत अन्य कई लोगों पर जानलेवा हमले की धाराओं सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। करीब 2 महीने पुरानी इस केस में एमएलए से पूछताछ की कोशिश पुलिस कर रही थी । लेकिन दबंग एमएलए कई बार पुलिस के बुलाने के बावजूद भी नहीं पहुंचे। 

Latest Videos

विधायक ने सरेंडर के दौरान दी यह सफाई
 आज खुद धौलपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर जयपुर पहुंचे और सरेंडर किया।  उन्होंने सरेंडर स पहले अपनी सफाई भी पुलिस अफसरों के सामने दी। विधायक ने कहा कि कानून निष्पक्ष अपनी जांच कर सकता है। मलिंगा ने कहा कि बिजली विभाग में कार्यरतAen jen  के साथ उन्होंने मारपीट नहीं की थी। 

बिजली कर्मियों की गर्दन पर पैर रखकर जानवरों की तरह पीटा था
 पुलिस का कहना है कि धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मलिंगा और उनके समर्थकों ने बिजली विभाग के एईएन और जेईएन को बुरी तरह से पीटा था।  उसके बाद उनकी गर्दन पर पैर रखकर जानवरों जैसा व्यवहार किया था और उन पर देसी कट्टा तान दिया था।  पुलिस ने इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों पर गंभीर धाराओं के अलावा एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में भी केस दर्च किया था   जिन एइएन और जेईएन  से मारपीट की की गई थी वे sc-st में आते हैं।  उनमें से एक अभी भी अस्पताल में भर्ती बताया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025