धौलपुर में भीड़ ने काटा बवाल: पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप, हंगामे के बाद बाजार बंद, जमकर हुई पत्थरबाजी

Published : May 26, 2022, 02:44 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 05:59 PM IST
धौलपुर में भीड़ ने काटा बवाल: पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप, हंगामे के बाद बाजार बंद, जमकर हुई पत्थरबाजी

सार

धौलपुर के बाड़ी जिले से एक युवक को कस्टडी में पिटाई के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे धौलपुर के लिए रैफर किया गया है। परिजन लगा रहे पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप।

धौलपुर. जिले के बाड़ी थाने एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां एक युवक की कस्टडी के दौरान पिटाई करने से गंभीर हालत में पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवक को किसी पुराने मामले में कल घऱ से उठाया था जिसके बाद घर वालों पैसे मांगकर दबाव बनाने की कोशिश की गई। पुराने मामले में राजीनामा कराने के लिए शायद ऐसा किया गया है।


थाना प्रभारी ने पिटाई के आरोपो को खारिज
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी ने कस्टडी में किसी भी तरह की पिटाई से इनकार किया है। उन्होने कहा कि कस्टडी में आरोपी के साथ किसी भी तरह की प्रताड़ना नहीं दी गई है। कस्टडी में हालत खराब होने  के बाद प्रायमरी चिकत्सालय ले जाया गया, प्राथमिक इलाज होने  के बाद उस आरोपी युवक को धौलपुर चिकित्सालय रैफर किया जा गया है। कोतवाली थाने के अलीगढ़ रोड निवासी युवक है कृष्णा कुशवाह। उस पर परिवार की ही किसी महिला द्वारा रेप करने की कोशिश का आरोप लगा था।


बाड़ी चिकित्सालय में भारी पुलिस जाब्ता और लोगो भीड़ जमा
 कस्टडी में पिटाई की खबर पता चलते ही थाने और हॉस्पिटल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही वहां दोनों पक्षों (पुलिस व भीड़) की तरफ से पथराव की खबर भी आ रही है। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

बाजार किए बंद 
धौलपुर मामले में कस्टडी में पिटाई की झूठी अफवाह फैलाने के कारण वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। किसी बड़ी घटना की आशंका  के कारण बाजार बंद कर दिए गए हैं। साथ ही कई थानों का जाब्ता कोतवाली थाना क्षेत्र में लगाया गया है । अभी तक 20 से भी ज्यादा लोग हिरासत पर बताए जा रहे हैं  कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की भी सूचना है।


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची