
जयपुर (राजस्थान). नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस और एनसीबी का लगातार एक्शन जारी है। इसके बाद भी ड्रग माफिया यह जहर परोसने से बाज नहीं आ रहे। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिससे पास से 15 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने जब उसका बैग चैक किया तो अधिकारी हैरान रह गए।
बैग कटर से काटा तो सारा खेल खुल गया
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 4 बजे एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर जी 9-435 से एक केन्या की महिला आई हुई थी। जो अपने हाथ में एक बैग रखे हुई थी, जिसे देखने पर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने इसके अंदर कुछ छिपाकर रखा हुआ है। लेकिन जब कस्टम विभाग की टीम ने उसका बैग कटर से काटा तो सारा खेल सामने आ गया।
एयर अरेबिया की फ्लाइट आई थी महिला
बता दें कि यह वही महिला है जिसका पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी था। दिल्ली में 13 नवंबर को युगांडा की दो महिलाओं को 90 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया था कि कुछ और महिलाएं भारत में हेराइन की बड़ी खेप लेकर आ रही हैं। नारकोटिक्स विभाग की टीम को इस महिला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। तभी महिला को जयपुर एयरपोर्ट पर रोका गया। वो शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए आई थी। जब उसके बैग को चैक किया तो अंदर से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ के आसपास है।
एयर होस्टेस डाइपर में लाती थी ड्रग्स
बता दें कि इंदौर क्राइम ब्राइंच टीम ने भी एक लड़की को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो कि पेशे से एक एयर होस्टेस है। लेकिन फिर भी वो यह कारोबार कर रही थी, वह इतनी शातिर थी कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए ड्रग्स को बच्चों के डाइपर के बीच छिपाकर लाती थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मुंबई से एक एयर होस्टेस शहर के अमीर घरों के लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ड्रग्स-एमडी और कोकीन सप्लाई करती है। इसके बाद दो दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर तस्करों से संपर्क किया और युवती को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह बस के द्वारा मुंबई से इंदौर आ रही थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।