फ्लाइट से जयपुर आई महिला के पास मिली 15 करोड़ की ड्रग्स, जानिए कहां छिपा रखी थी..खुद पुलिस भी हैरान

जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 4 बजे एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर जी 9-435 से एक केन्या की महिला आई हुई थी। जो अपने हाथ में एक बैग रखे हुई थी, जिसे देखने पर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने इसके अंदर कुछ छिपाकर रखा हुआ है। लेकिन जब कस्टम विभाग की टीम ने उसका बैग कटर से काटा तो सारा खेल सामने आ गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 4:16 PM IST

जयपुर (राजस्थान). नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस और एनसीबी का लगातार एक्शन जारी है। इसके बाद भी ड्रग माफिया यह जहर परोसने से बाज नहीं आ रहे। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिससे पास से 15 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने जब उसका बैग चैक किया तो अधिकारी  हैरान रह गए।

बैग कटर से काटा तो सारा खेल खुल गया
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 4 बजे एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर जी 9-435 से एक केन्या की महिला आई हुई थी। जो अपने हाथ में एक बैग रखे हुई थी, जिसे देखने पर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने इसके अंदर कुछ छिपाकर रखा हुआ है। लेकिन जब कस्टम विभाग की टीम ने उसका बैग कटर से काटा तो सारा खेल सामने आ गया।

Latest Videos

एयर अरेबिया की फ्लाइट आई थी महिला
बता दें कि यह वही महिला है जिसका पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी था। दिल्ली में 13 नवंबर को युगांडा की दो महिलाओं को 90 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया था कि कुछ और महिलाएं भारत में हेराइन की बड़ी खेप लेकर आ रही हैं। नारकोटिक्स विभाग की टीम को इस महिला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। तभी महिला को जयपुर एयरपोर्ट पर रोका गया। वो शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए आई थी। जब उसके बैग को चैक किया तो अंदर से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ के आसपास है।

एयर होस्टेस डाइपर में लाती थी ड्रग्स
बता दें कि इंदौर क्राइम ब्राइंच टीम ने भी एक लड़की को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो कि पेशे से एक एयर होस्टेस है। लेकिन फिर भी वो यह कारोबार कर रही थी, वह इतनी शातिर थी कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए ड्रग्स को बच्चों के डाइपर के बीच छिपाकर लाती थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मुंबई से एक एयर होस्टेस शहर के अमीर घरों के लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ड्रग्स-एमडी और कोकीन सप्लाई करती है। इसके बाद दो दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने  ग्राहक बनकर तस्करों से संपर्क किया और युवती को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह बस के द्वारा मुंबई से इंदौर आ रही थी। 

यह भी पढ़ें-एयर होस्टेस डाइपर में लाती थी ड्रग्स, रेव पार्टीज में अमीरों को करती टारगेट..न्य ईयर पर करने वाली थी क्राइम

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!