
डूंगरपुर (राजस्थान). भले ही कोई कितना ही बड़ा बदमाश हो, लेकिन इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि उसके अंदर की मानवता ही मर जाए। ऐसा ही एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी कई हड्डियां टूट गईं।
बुजुर्ग महिला क पीट-पीटकर तोड़ दिया एक पैर
दरअसल, ये मामला रविवार के दिन का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक बाकया डूंगरपुर जिले में सामने आया है। जहां एक एक वृद्धा को अर्धनग्न कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। लोगों ने उसको पास के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया है। महिला का एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है।
बेटे को बचाने के लिए गई थी वृद्धा मां
जानकारी के मुताबिक महिला अपने बटे जयेश और पति के साथ बांसवाड़ा हाईवे के किनारे पर रहती है। गांव के कुछ लोगों के साथ उसका जमीन को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। इसी मामले में कुछ बदमाश बुजुर्ग के बेटे का अपहरण करने के लिए आए थे। जब महिला ने देखा कि कुछ लोग उसे बेटे को मार रहे हैं तो वह उसके बचाने के लिए जा पहुंची। लेकिन उन बदमाशों ने बेटे को छोड़कर वृद्धा के कपड़े फाड़ दिए और उसको लाठी-डंडों से पीटने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।