राजस्थान में बिजली संकट से मचा हड़कंपः बढ़ती ठंड और पॉवर कट ने बढ़ाई लोगों की चिंता, ये जिले होंगे प्रभावित

राजस्थान में ठंड के महीनों में ही बिजली संकट गहराने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में पावर कट करने की तैयारी कर ली गई है। बिजली विभाग द्वारा 1 से लेकर 3 घंटे तक होगी बिजली कटौती। प्रदेशभर में कल यानि शुक्रवार 23 दिसंबर से शुरू होगी कटौती।

जयपुर (jaipur).राजस्थान में  एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है (rajasthan news)। प्रदेश के कई जिलों में 1 से लेकर 3 घंटे तक बिजली की कटौती की तैयारी कर ली गई है । शुक्रवार 23 दिसंबर से बिजली की है कटौती आगामी आदेशों तक जारी रहने वाली है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से बिजली की कटौती अलग-अलग समय पर की जाएगी। साथ ही जनसंख्या के आधार पर भी बिजली कटौती को बांटा गया है ताकि बिजली की बचत भी की जा सके और बिजली कटौती से किसी को परेशानी भी ना हो।

गहराया बिजली संकट, कटौती होगी शुरू, ये रहेगा शेड्यूल  
राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि बिजली संकट (power crises) एक बार फिर से गहरा गया है।औद्योगिक इकाइयों समेत शहर कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी कटौती शुरू कर दी गई है। छोटे कस्बों में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक 1 घंटे के लिए कटौती रखी गई है।  जबकि जिला मुख्यालय सहित सभी बड़े शहरों में सुबह 7:30 से 8:30 तक कटौती जारी रहने वाली है । वहीं औद्योगिक क्षेत्रों में शाम को 5:00 बजे से रात को 8:00 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी ,जो अगले आदेशों तक जारी रहेगी। rajasthan updates.

Latest Videos

किसानों  को किसानी कार्य के लिए मिलेगी बिजली
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को जिस समय किसानी कार्यों के लिए बिजली दी जाती है उस समय को बिजली कटौती से फिलहाल दूर रखा गया है, ताकि रबी के सीजन में किसानों को परेशानी ना हो और खेती बाड़ी के कार्य भी चलते रहे।  बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों की कटौती के दौरान सिर्फ जापानी इन्वेस्टमेंट जोन को छोड़ा गया, बाकी सभी जगहों पर बिजली कटौती की जाएगी।   सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बिजली कटौती के दौरान अस्पताल ,ऑक्सीजन प्लांट ,पेयजल आपूर्ति ,मिलिट्री सेवा समेत अन्य जरूरी इकाइयों को  कटौती से दूर रखा जाए।

हालांकि जयपुर, जोधपुर, अजमेर ,भरतपुर,  कोटा समेत सभी संभागीय मुख्यालयों को बिजली कटौती से दूर रखा गया है। लेकिन अगले सप्ताह से इन संभाग जिलों में भी बिजली कटौती की जा सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद