राजस्थान के जोधपुर से एक छेड़छाड़ का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक बेटी ने 34 साल बाद अपने पिता के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप लगाया कि जब वह 6 से 7 साल की थी तब पिता उसके साथ गलत टच करते थे। यह सिलसिला 1988 से 1993 तक चलता रहा।
जोधपुर. राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब जोधपुर से जो केस सामने आया है वह बेहद अलग है। जहां एक 40 साल की बेटी ने अपने पिता पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि मैं नहीं चाहती हूं कि जो 34 साल पहले मेरे साथ पिता ने किया था वह उसकी छोटी बहन के साथ हो।
6-7 की उम्र में पिता ने बेटी को गलत तरह से किया था टच
महिला ने बताया कि 1988 में जब वह 6—7 साल की थी तब उसे पहली बार गलत तरीके से टच किया था। उसके बाद लगातार करते रहे। मां को कहा तो उसने चुप रखा। 1993 तक पिता उसके साथ छेडछाड करते रहे। अब उसने अपनी छोटी बहन के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए यह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो उसके पिता के पास रहती है।
1988 से 1993 तक पिता ने की छेडछाड
रिपोर्ट के अनुसार पिता ने उसके साथ 1988 से 1993 तक छेडछाड की थी। पिता सेवानिवृत अभियंता है। बेटी ने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि वह अपनी छोटी बहन के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए रिपोर्ट लिखा रही है। छोटी बहन अपने पिता के साथ ही रहती है। जबकि उसका 2017 में विवाह हो गया।
छोटी बहन के साथ मेरे जैसा ना हो इसलिए
महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ रहती है, लेकिन दो दिन पहले पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने जोधपुर आई है। उसे आशंका है कि उसकी तरह उसकी छोटी बहन के साथ भी गलत तो नही हो रहा है। थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किय गया है। जिसका अनुसंधान किया जा रहा है। मामले की जांच उपनिरीक्ष हुक्मसिंह भाटी को दी गई है।