
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होलट में गुरुवार तड़के आग लग गई। घटना पांच बत्ती के पास एमआई रोड की है। होटल Leisure inn में करीब 3:10 बजे आग लग गई। आग होटल में तेजी से फैली, जिसके चलते कई लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाला गया। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान करीब तीन घंटे चला। आग होटल के तीन मंजिलों में फैल गया था। पांच बत्ती क्षेत्र राजधानी जयपुर का सबसे पॉश इलाका है। पुलिस, होटल स्टाफ और सिविल डिफेंस की टीम ने मेहमानों को बाहर निकाला।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।