देवी मां की प्रतिमा को विसर्जन करते समय हुआ बड़ा हादसा, चीखते-चिल्लाते पानी में बह गए 5 युवक

 धौलपुर की चंबल नदी में दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करते समय 5 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि इनमें दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया है। वहीं एक की लाश मिली है और तीन की तलाश जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2019 11:00 AM IST / Updated: Oct 08 2019, 04:50 PM IST

धौलपुर (राजस्थान). गणपति विसर्जन हो या दुर्गा विसर्जन अक्सर हमको यही सुनने में मिलता है कि यहां लोगों की नदी में डूबने से इतने लोगों की मौत हो गई। लेकिन इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते हैं। जिसका खामयाजा उनको अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा दशहरे के दिन राजस्थान में सामने आया है। जहां धौलपुर की चंबल नदी में दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करते समय 5 लोग पानी के तेज बहाव में गए। हालांकि इनमें दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया है। वहीं एक की लाश मिली है और दो की तलाश जारी है।

पानी के तेज बहाव में बह गए पांचों
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा धौलपुर के बरेहमोरी कस्बे में हुआ है। जहां 5 युवक देवी जी की मूर्ति को गहरे पानी में विसर्जित करने के लिए ले गए थे। वहां पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक अपने आपको नहीं रोक सके और वह बह गए। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों उनकी खोजबीन में जुट गए।

यहां एक दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
बता दें कि एक दिन पहले यानि सोमवार को नागौर जिले की लूणी नदी में भी देवी मां को विर्सजित करते समय चार युवक पानी में बह गए थे। हालांकि गांववालों ने उनको खोजकर पानी से निकल लिया था। जहां उनको अस्पताल में भर्ति कराया गया था। डॉक्टरों ने चार में से तीन को मृत घोषित कर दिया था। 
 

Share this article
click me!